गठबंधन होगा, पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की क़ीमत पर नहीं: राहुल
कांग्रेस जम्मू कश्मीर में गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ ही महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी आएगी या नहीं, यह अभी साफ़ नहीं है। लेकिन कांग्रेस ने इतना तो साफ़ कर ही दिया है कि वह गठबंधन में चुनाव लड़ने की इच्छुक है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले गठबंधन होने की उम्मीद जताई है। हालाँकि, राहुल गांधी ने भी गठबंधन की बात कही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की भी बात कही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। बैठक में राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस गठबंधन बनाएगी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर नहीं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करना हमारी और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले यह हो सकता है, लेकिन ठीक है, चुनाव घोषित हो चुके हैं। यह एक कदम आगे की ओर है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएंगे।'
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है। राहुल ने कहा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। हम अपने राष्ट्रीय घोषणापत्र में भी बहुत साफ़ हैं कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें।'
राहुल ने कहा, 'जब देश के विभिन्न राज्यों में चुनावों की घोषणा की गई, तो मैं खड़गे जी से मिला। हमने फैसला किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।' राहुल ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा जम्मू-कश्मीर के लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। हम समझते हैं कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं।'
जम्मू-कश्मीर के साथ मेरा खून का रिश्ता है - वहां के लोगों के दिलों में जो दुख-दर्द है, उसे मिटा कर उन्हें उनका statehood और representation वापस दिलाना ही मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। pic.twitter.com/iBFDwwJxn0
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2024
कांग्रेस गठबंधन बनाने को तैयार: खड़गे
खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन बनाने में रुचि रखती है। खड़गे ने कहा, 'राहुल गांधी अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं। इंडिया ब्लॉक ने एक तानाशाह को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने से रोका।'
उन्होंने कहा, 'सर्वे बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा रुझान कांग्रेस की तरफ है। वहीं राहुल गांधी जी यहां सबसे पसंदीदा नेता हैं।'
हमारी मीटिंग में आने वाले चुनाव और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
— Congress (@INCIndia) August 22, 2024
इस मीटिंग में गठबंधन को लेकर हमारे स्थानीय नेता जो सलाह देंगे, हम उस पर काम करेंगे।
राहुल जी ने कहा है- जम्मू-कश्मीर में हम सब एक होकर लड़ें, क्योंकि जिस तरह INDIA गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और एक तानाशाह को… pic.twitter.com/DlFCWpkY3N
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारी मीटिंग में आने वाले चुनाव और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में गठबंधन को लेकर हमारे स्थानीय नेता जो सलाह देंगे, हम उस पर काम करेंगे। राहुल जी ने कहा है- जम्मू-कश्मीर में हम सब एक होकर लड़ें, क्योंकि जिस तरह इंडिया गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और एक तानाशाह को बहुमत लाने से रोका। ये बहुत बड़ी कामयाबी है।'
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। हालाँकि किसी भी दल की ओर से पीडीपी को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं किया गया है कि वह गठबंधन में रहेगी या नहीं। लेकिन सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पीडीपी को भी साथ लाने की कोशिश की जा रही है। हालाँकि, माना जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पीडीपी को गठबंधन में शामिल करने के ख़िलाफ़ हैं।