+
दुनिया की कोई ताक़त मुझे हाथरस में परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती: राहुल 

दुनिया की कोई ताक़त मुझे हाथरस में परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती: राहुल 

राहुल गाँधी के नेतृत्व में अब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएगा। राहुल ने कहा है कि दुनिया की कोई ताक़त मुझे हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलकर दुख बाँटने से नहीं रोक सकती है। 

राहुल गाँधी के नेतृत्व में अब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएगा। साथ में प्रियंका गाँधी भी जाएँगी। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद चले घटनाक्रमों ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी बीच राहुल और प्रियंका ने दो दिन पहले यानी एक अक्टूबर को भी हाथरस जाने का प्रयास किया था लेकिन योगी सरकार ने पूरे हाथरस को ही सील कर दिया था और दोनों नेताओं के साथ ही समर्थकों को भी बाहर ही रोक दिया था। राहुल-प्रियंका समेत 203 कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज कर दी थी। दो अक्टूबर को तो हाथरस में ऐसा माहौल रहा कि मीडियाकर्मी तक को भी गाँव में जाने नहीं दिया गया और उस गाँव के जाने वाले सारे रास्ते पूरी तरह सील रहे। 

इसी बीच आज फिर से राहुल और प्रियंका के हाथरस जाने की योजना है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 19 साल की पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाएगा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें