कोरोना : राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, 'अंधा सिस्टम' क़रार दिया
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने में नाकाम मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे अंधा सिस्टम क़रार दिया है और इस 'अंधे सिस्टम' को सच दिखाने की गुजारिश की है।
राहुल गांधी की आक्रामकता बढ़ गई है और वह ट्वीट के ज़रिए ही सही, केंद्र सरकार पर चोट करते रहते हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम' का सच दिखाते चलो।'
एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2021
मदद का हाथ बढ़ाते चलो
इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!#TogetherStronger
राहुल गांधी ने इसके एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि यह लड़ाई कोरोना के ख़िलाफ़ है, कांग्रेस पार्टी या किसी दूसरे राजनीतिक दल के ख़िलाफ़ नहीं।'
“The Modi government must realise that the battle is against Covid, it is not against the Congress or other political opponents.” pic.twitter.com/BNQGDLpkru
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2021
उसके एक दिन पहले यानी 26 अप्रैल को कांग्रेस के इस नेता ने कहा कि सरकार कोरोना से जुड़े तमाम आँकड़े छिपा रही है और ग़लत व झूठे आँकड़े दे रही है ताकि सच को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार महामारी पर तो काबू नहीं पा सकी, पर उसने महामारी के सच को नियंत्रण में कर लिया है।'
रोज़गार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुँचने दे रही।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2021
महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया!
इसके एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को राहुल गांधी ने कहा था कि 'सिस्टम फेल हो चुका है'। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से अपील की थी कि वे तमाम राजनीतिक गतिविधियाँ रोक दें और इस दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़े हों।
‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2021
इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।
कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।