'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद राहुल के लुक पर चर्चा क्यों?
राहुल गांधी ने अचानक से अपना लुक बदल लिया। न तो उनके अब लंबे और अस्त-व्यस्त बाल हैं और न ही लंबी-लंबी बिखरी दाढ़ी। उन्होंने बाल छोटे करा लिए हैं और सफेद दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। वह नयी तसवीर में कोट-पैंट पहने नज़र आ रहे हैं। उन्होंने टाई भी पहनी है। सोशल मीडिया पर उनकी तसवीर साझा कर लोग लिख रहे हैं कि आख़िर उन्होंने लुक क्यों बदल लिया।
कांग्रेस से जुड़े ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। वह 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।
ब्रिटेन पहुंचे श्री @RahulGandhi, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर, 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।#RahulGandhi #cambridgeuniversity pic.twitter.com/qzrscVkght
— Indian Youth Congress (@IYC) March 1, 2023
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए ब्रिटेन पहुंचे हैं। उनका यह दौरा एक हफ्ते के लिए है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर से पहले राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार अपने बाल और दाढ़ी कटवा ली है।
कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा के बाद से राहुल ने न तो बाल और न ही दाढ़ी ट्रिम करवाई थी। वह पूरी यात्रा के दौरान पैंट और टी-शर्ट पहने ही नज़र आए थे। वह इसलिए भी चर्चा में रहे थे कि सर्दी के मौसम में भी वह पैंट और टी-शर्ट में ही नज़र आए थे। 12 राज्यों से गुजरे मार्च के दौरान उन्होंने चार महीनों में लगभग 4,000 किमी की दूरी तय की थी। इस पूरी यात्रा के दौरान उनके बाल और उनकी दाढ़ी काफी ज्यादा बढ़ गई थी।
कटे हुए बालों और स्टाइल वाली दाढ़ी के साथ कांग्रेस सांसद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा की हैं। एलिज़ाबेथ नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'हमारे स्मार्ट और हैंडसम राहुल गांधी से जस्टिन ट्रूडो और ज़ेलेंस्की में हीन भावना पैदा होगी।'
Our smart and handsome @RahulGandhi will give inferiority complex to Justin Trudeau and Zelensky. 👌🏻 pic.twitter.com/zBjiSfc9Nw
— Elizabeth (@Elizatweetz) March 1, 2023
कैंब्रिज ने मंगलवार को ट्वीट किया है, 'हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के प्रमुख विपक्षी नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। वह आज विजिटिंग फेलो के रूप में बोलेंगे...।'
Our @CambridgeMBA programme is pleased to welcome #India's leading Opposition leader and MP @RahulGandhi of the Indian National Congress.
— Cambridge Judge (@CambridgeJBS) February 28, 2023
He will speak today as a visiting fellow of @CambridgeJBS on the topic of "Learning to Listen in the 21st Century". pic.twitter.com/4sTysYlYbC
कांग्रेस नेता ने आखिरी बार मई में यूके की यात्रा के दौरान कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में "इंडिया एट 75" शीर्षक से एक कार्यक्रम में कैंब्रिज विश्वविद्यालय को संबोधित किया था।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद राहुल गांधी यूके के लिए रवाना हो गए।