+
'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद राहुल के लुक पर चर्चा क्यों?

'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद राहुल के लुक पर चर्चा क्यों?

राहुल गांधी का लुक बदल गया। अब वह बिल्कुल भी भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक में नहीं हैं। जानिए, आख़िर उन्होंने किन वजहों से अपना लुक बदला।

राहुल गांधी ने अचानक से अपना लुक बदल लिया। न तो उनके अब लंबे और अस्त-व्यस्त बाल हैं और न ही लंबी-लंबी बिखरी दाढ़ी। उन्होंने बाल छोटे करा लिए हैं और सफेद दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। वह नयी तसवीर में कोट-पैंट पहने नज़र आ रहे हैं। उन्होंने टाई भी पहनी है। सोशल मीडिया पर उनकी तसवीर साझा कर लोग लिख रहे हैं कि आख़िर उन्होंने लुक क्यों बदल लिया। 

कांग्रेस से जुड़े ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। वह 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' पर करेंगे चर्चा।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए ब्रिटेन पहुंचे हैं। उनका यह दौरा एक हफ्ते के लिए है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर से पहले राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार अपने बाल और दाढ़ी कटवा ली है।

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा के बाद से राहुल ने न तो बाल और न ही दाढ़ी ट्रिम करवाई थी। वह पूरी यात्रा के दौरान पैंट और टी-शर्ट पहने ही नज़र आए थे। वह इसलिए भी चर्चा में रहे थे कि सर्दी के मौसम में भी वह पैंट और टी-शर्ट में ही नज़र आए थे। 12 राज्यों से गुजरे मार्च के दौरान उन्होंने चार महीनों में लगभग 4,000 किमी की दूरी तय की थी। इस पूरी यात्रा के दौरान उनके बाल और उनकी दाढ़ी काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

कटे हुए बालों और स्टाइल वाली दाढ़ी के साथ कांग्रेस सांसद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा की हैं। एलिज़ाबेथ नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'हमारे स्मार्ट और हैंडसम राहुल गांधी से जस्टिन ट्रूडो और ज़ेलेंस्की में हीन भावना पैदा होगी।'

कैंब्रिज ने मंगलवार को ट्वीट किया है, 'हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के प्रमुख विपक्षी नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। वह आज विजिटिंग फेलो के रूप में बोलेंगे...।'

कांग्रेस नेता ने आखिरी बार मई में यूके की यात्रा के दौरान कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में "इंडिया एट 75" शीर्षक से एक कार्यक्रम में कैंब्रिज विश्वविद्यालय को संबोधित किया था।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद राहुल गांधी यूके के लिए रवाना हो गए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें