'ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी नहीं जीत सकता है': राहुल
ईवीएम को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ईवीएम के बिना नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई, सभी संस्थाओं में है'।
उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूँ, ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकता है। इलेक्शन कमीशन से हमने कहा कि एक काम कीजिए- विपक्ष की पार्टी को ये मशीनें दिखा दीजिए, खोलकर हमें दिखा दीजिए। ये मशीनें कैसे चलती हैं, हमारे एक्सपर्ट को दिखा दीजिए लेकिन नहीं दिखाया। फिर हमने कहा कि इसमें से कागज निकलता है, वोट मशीन में नहीं है, वोट कागज में है। ठीक है, मशीन चलाइए, कागज की गिनती कर दीजिए। इलेक्शन कमीशन कहता है कि गिनती नहीं होगी। क्यों नहीं होगी? कैसे नहीं होगी? सिस्टम नहीं चाहता है कि ईवीएम की गिनती हो जाए।'
LIVE: Bharat Jodo Nyay Manzil - INDIA Rally in Mumbai, Maharashtra. https://t.co/WO9HpCgAHf
— Congress (@INCIndia) March 17, 2024
राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय मंजिल- इंडिया रैली' को संबोधित कर रहे थे। मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुंबई में ख़त्म होने पर इस रैली का आयोजन किया गया था। इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। शरद पवार, उद्धव ठाकरे से लेकर, आम आदमी पार्टी, डीएमके, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी, आरजेडी जैसे इंडिया गठबंधन के दलों के सभी नेताओं ने एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया। सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बिना डरे लड़ने का संकल्प लिया।
बहरहाल, कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि ईवीएम में कोई दिक्कत नहीं है तो वीवीपैट की पर्ची से चुनाव आयोग गिनती क्यों नहीं कराता। उन्होंने पूछा कि आख़िर इसमें क्या दिक्कत है। राहुल गांधी ने हाल में एक्टिविस्टों द्वारा कुछ ईवीएम जैसी मशीनों में कथित गड़बड़ी बताए जाने के दावों का भी ज़िक्र किया। हालाँकि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने उन दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ़-साफ़ दावा किया कि ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं। राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर साफ़ संकेत दे दिया है कि कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती रहेगी।
राहुल गांधी ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मुखौटा है। एक्टर है... खोखला व्यक्ति है। जैसे बॉलीवुड के अभिनेता हैं, उस तरह रोल दिया गया है। आज सुबह आपको ये करना है, कल आपको ये करना है। सुबह उठकर समुद्र के नीचे जाओ, सी-प्लेन में उड़ो। 65 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है।'
मुंबई के धारावी में इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हमारी लड़ाई, एक राजनीतिक पार्टी से नहीं है। हमारी लड़ाई किसी एक व्यक्ति से नहीं है। हमारी लड़ाई एक 'शक्ति' के ख़िलाफ़ है।"
उन्होंने नौकरशाही में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के कम प्रतिनिधित्व की बात करते हुए कहा कि स्थिति बेहद ख़राब है। राहुल ने कहा कि जब वह यह मुद्दा उठाते हैं तो पीएम मोदी डरते हैं। उन्होंने कहा,
“
मैं अंदर के सिस्टम को जानता हूँ, इसलिए मोदी जी डरते हैं।
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से निशाना बनाए जाने को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है। उन्होंने कहा- अगर बोलोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फर्क नहीं पड़ता। ईडी ने 50 घंटे पूछताछ की और एक अफसर ने मुझसे कहा- आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं।'
राहुल ने कहा, 'यात्रा हमें इसलिए करनी पड़ी क्योंकि मीडिया आज देश के अहम मुद्दों को नहीं उठाता। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों का मुद्दा, अग्निवीर का मुद्दा, ये सब मुद्दे आज मीडिया में नहीं दिखते।
कार्यक्रम में शरीक इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर इशारा कर राहुल गांधी ने कहा, "यहां हर प्रदेश से लोग बैठे हैं, यहां पूरा हिंदुस्तान बोल रहा है। इंडिया गठबंधन की आवाज ही 'हिन्दुस्तान की अवाज' है।"
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, "राहुल गांधी जी, आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि आपके नाम के पीछे 'गांधी' जुड़ा है। बीजेपी के लोग 'गांधी' नाम से बहुत डरते हैं और आगे भी डरेंगे।"
जेएमएम की नेता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि उनके पति को राजनीतिक बदले के लिए जेल में भेज दिया गया है, लेकिन वे झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा, 'आज मैं इस ऐतिहासिक शिवाजी पार्क से देश की तानाशाही शक्ति से कह देना चाहती हूं- न इंडिया झुकेगा, न इंडिया रुकेगा।'
शरद पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हिंदुस्तान के हालात में बदलाव लाने की जरूरत है। बीजेपी ने देश की जनता को झूठा आश्वासन देकर फंसाया है। हमें एक साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से दूर करना होगा।'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रैली में कहा, "देश में जहां एक तरफ नफरत और झूठ फैलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जी देश बचाने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कर रहे हैं। हम सभी एकजुट हैं ताकि उस सोच को हराया जा सके, जो देश को बांट रही है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं... हम जनता के लिए लड़ने वाले लोग हैं। लालू जी अभी भी नरेंद्र मोदी जी की दवाई करने को तैयार हैं।'
देश में जहां एक तरफ नफरत और झूठ फैलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जी देश बचाने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) March 17, 2024
हम सभी एकजुट हैं ताकि उस सोच को हराया जा सके, जो देश को बांट रही है।
हम लोग डरने वाले नहीं हैं.. हम जनता के लिए लड़ने वाले लोग हैं। लालू जी अभी… pic.twitter.com/cGqM8c30gO
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब इंडिया गठबंधन की बात होनी शुरू हुई तो लोग कहते थे- ये कभी एक साथ नहीं होंगे। लेकिन आप देख लीजिए- सब एक साथ हैं। हमें जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा। इसलिए मैं कहना चाहता हूं- 'लड़ेंगे तो जीतेंगे'।"
एनसी प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा, 'ये वो सरजमीं है, जिसने ऐसे नेता पैदा किए जिन्होंने अंग्रेजों को भगा दिया था। भारत गांवों में बसता है, राहुल गांधी जी ने उन लोगों को गले लगाया जिनमें देश बसता है, जिन्हें कोई गले नहीं लगाता। आज संविधान और देश की परंपरा को बचाने का वक्त आ गया है।'
डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, 'मैं यहां अपने प्रिय भाई राहुल गांधी को अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं। आपकी यात्रा आज मुंबई पहुंच चुकी है और जल्द ही दिल्ली भी पहुंचेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है।'
I have come here to convey my wishes to my dear brother, Rahul Gandhi. Your journey has reached Mumbai today, and it will reach Delhi soon.
— Congress (@INCIndia) March 17, 2024
The massive public gatherings during the Bharat Jodo Nyay Yatra made the BJP lose sleep.
: Tamil Nadu CM Shri @mkstalin
📍Mumbai… pic.twitter.com/WSEwoZTmzs
सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, 'बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि-सामाजिक, आर्थिक गैरबराबरी को मिटाने के लिए हमें वोट की ताकत का ठीक से इस्तेमाल करना होगा, ताकि देश के संविधान की रक्षा हो सके। पिछले 75 वर्षों में हमने आधुनिक लोकतांत्रिक हिंदुस्तान बनाने का जो संघर्ष किया है, उसे पूरा करना है।'