जेटली: राहुल तानाशाह का पोता, राहुल: मोदी संसद छोड़कर भागे
रफ़ाल के मद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और मोदी सरकार के बीच तनातनी आज भी जारी रही। आज पहला हमला वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया। जेटली ने ट्विटर पर लिखा - “आपातकाल की तानाशाह का पोता अपने डीएनए का प्रदर्शन कर रहा है - हमला करो और स्वतंत्र संपादक को डराओ।”
The Grandson of the ‘Emergency dictator’ displays his real DNA – attacks and intimidates an independent Editor.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 3, 2019
उधर, राहुल गाँधी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी ट्विटर का सहारा लिया। राहुल ने लिखा, “ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री संसद और रफ़ाल परीक्षा की खुली किताब छोड़ कर भाग गए। उलटे वह पंजाब के लवली विश्वविद्यालय में छात्रों को भाषण दे रहे हैं। मैं छात्रों से गुज़ारिश करता हूँ कि उनसे सम्मानपूर्वक रफ़ाल के मुद्दे पर कल मेरे द्वारा पूछे गए चारों सवालों का जवाब देने को कहें"।
So it seems our PM has fled Parliament & his own open book Rafale exam & is instead lecturing students at Lovely Univ. in Punjab, today.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2019
I request the students there to, respectfully, ask him to please answer the 4 questions posed to him by me, yesterday. #RafaleScam
जेटली का बयान राहुल की उस टिप्पणी का उत्तर है जो राहुल ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के बारे में की थी। राहुल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, “मोदी के पास हिम्मत नहीं है कि वह आपके सामने बैठें। मैं यहाँ आता हूँ, आप मुझसे कोई भी सवाल कर सकते हैं। आप ने कल प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा। मतलब वह एक ऐसी पत्रकार हैं जिसको मनमुताबिक़ साधा जा सके। वह सवाल पूछ रही थीं और जवाब भी दे रही थीं।”
राहुल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह भी कहा था कि देश यह सवाल कर रहा है कि पहले से प्रायोजित डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में वह बोल रहे थे और रफ़ाल के असली सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे। यह इंटरव्यू एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने किया था। राहुल ने ये सवाल पूछे थे।
Tomorrow, the PM faces an Open Book #RafaleDeal Exam in Parliament.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2019
Here are the exam questions in advance:
Q1. Why 36 aircraft, instead of the 126 the IAF needed
Q2. Why 1,600 Cr instead of 560 Cr per aircraft.
Q4. Why AA instead of HAL
Will he show up Or send a proxy
स्मिता प्रकाश ने भी राहुल पर जवाबी टिप्पणी की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गाँधी, आपने प्रेस कांफ्रेंस में सस्ती टिप्पणी की थी कि मैं सवाल नहीं पूछ रही थी बल्कि जवाब दे रही थी। आप मोदी जी पर हमला करना चाहते हैं, आप करें। लेकिन मुझे अपमानित न करें। देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष को यह शोभा नहीं देता”।
Dear Mr Rahul Gandhi, cheap shot at your press conference to attack me. I was asking questions not answering. You want to attack Mr Modi, go ahead but downright absurd to ridicule me. Not expected of a president of the oldest political party in the country.
— Smita Prakash (@smitaprakash) January 2, 2019
ज़ाहिर है कि रफ़ाल पर जमकर नोकझोंक हो रही है और निजी टिप्पणियों से भी परहेज़ नहीं किया जा रहा है।