उद्योगपति राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन
उद्योगपति राहुल बजाज नहीं रहे। वह 83 वर्ष के थे। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 2001 में उन्हें पद्म भूषण मिला था। उन्होंने 1965 में बजाज ग्रुप की ज़िम्मेदारी सँभाली थी और पिछले साल उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।। उन्हें बजाज ऑटो का पर्याय माना जाता था।
बजाज समूह के एक बयान में कहा गया है कि उद्योगपति का अपने क़रीबी परिवार के सदस्यों के बीच निधन हुआ।
बायोकॉन की प्रमुख किरण मज़ूमदार शॉ ने कहा, 'बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन - मैं स्तब्ध हूँ - वह एक प्रिय मित्र थे और वह बहुत याद आएँगे। देश ने एक महान सपूत और राष्ट्र निर्माता खो दिया है।'
Industrialist Rahul Bajaj, Former Chairman Of Bajaj Group, Dies At 83 - I am devastated - he was a dear dear friend and will miss him dearly. The country has lost a great son & nation builder. Om Shanthi 🙏 https://t.co/s8kpQ3dUia
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) February 12, 2022
देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि 'विगत पॉंच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।'
यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2022
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है, 'राहुल बजाज वह थे जिन्होंने औसत भारतीयों को दो पहिया चालित मोटर पर बिठाया। उनके निधन से हमने एक दूरदर्शी और मुखर कारोबारी नेता खो दिया है। उनके परिवार और बजाज परिवार और बजाज समूह के व्यवसाय के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
Rahul Bajaj was the one who put average Indians on two motorised wheels.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 12, 2022
In his passing away, we have lost a far sighted and outspoken business leader.
My sincere condolences to his family and numerous members of the Bajaj family and Bajaj group of business.
एनसीपी नेता शरद पवार ने ट्वीट किया है, 'पद्म भूषण श्री राहुल बजाज के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा! प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते ने समाज में विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों में अपनी दोपहिया तकनीक - बजाज बाइक से परिवर्तन लाया!'
I am deeply shocked to learn about the sad demise of Padma Bhushan Shri Rahul Bajaj! The grandson of eminent freedom fighter Jamnalal Bajaj brought transformation in society especially in poor and middle-class people with his two-wheel technology - a Bajaj Bike!
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) February 12, 2022
राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। "आप बजाज को हरा नहीं सकते" और "हमारा बजाज" भारतीय कॉर्पोरेट विज्ञापन उद्योग में सबसे प्रसिद्ध टैगलाइनों में से रहे हैं।