मोदी पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका की चुनौती, हमें भी गिरफ़्तार करो!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ़्तार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की इस हरकत के बाद केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है और उसमें उसी पोस्टर को अटैच कर कहा है कि पुलिस उन्हें भी गिरफ़्तार करे।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कोरोना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ राजधानी में पोस्टर लगाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।
विवाद की वजह क्या है?
पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज किया। इस पोस्टर पर लिखा गया था, 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?'
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पष्टि करते हुए कहा, 'इस संबंध में और शिकायतें आने पर और एफ़आईआर दर्ज की जा सकती हैं। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है कि किसके कहने पर ये पोस्टर्स लगाए गए हैं। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
क्या कहा राहुल-प्रियंका ने?
प्रियंका गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना प्रोफाइल पिक हटाकर उसकी जगह उसी पोस्टर को लगा दिया। पोस्टर में लिखा है, 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?'#NewProfilePic pic.twitter.com/xVkSuREOF0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लगे पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है और खुद को गिरफ़्तार करने की चुनौती दी। उन्होंने लिखा, 'मुझे भी गिरफ्तार करो।'
Arrest me too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
तृणमूल कांग्रेस भी साथ
तृणमूल कांग्रेस की तेज़ तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें वह तसवीर है, जिसमें यह पोस्टर एक नहीं कई जगह लगाया गया है। उन्होंने इसे पूर्ण रूप से वैध बताया है।12 Arrested Over Posters Against PM Modi In Delhi
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 15, 2021
“Modi ji, aapne humare bacchon ki vaccine videsh kyu bhej diya?"
Perfectly valid question. pic.twitter.com/XCJS5Bsg3G
क्या कहना है पुलिस का?
दिल्ली पुलिस का कहना है कि शिकायतों के आधार पर आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू विधिवत आदेश की अवज्ञा) और संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धारा तीन सहित कुछ और धाराओं के तहत 17 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये पोस्टर दिल्ली के कई हिस्सों में लगे हुए थे। गुरुवार को पुलिस को इन पोस्टर्स की सूचना मिली, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
दूसरी ओर, बीबीसी को दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में इस संबंध में तीन-तीन एफ़आईआर दर्ज की गई हैं।केंद्रीय दिल्ली में दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं और चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। रोहिणी में दो एफ़आईआर हुई हैं और दो लोग गिरफ़्तार किए गए हैं।
पूर्वी दिल्ली में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है और चार लोग गिरफ़्तार हुए हैं। इसके अलावा द्वारका में एक एफ़आईआर और दो गरिफ्तारियां हुई हैं।