माधवन बोले- पंचांग की मदद से इसरो ने मंगल मिशन भेजा; ट्विटर पर ट्रोल हुए
क्या इसरो ने मंगल मिशन को एक रॉकेट से अंतरिक्ष में सफलता से इसलिए लॉन्च किया था क्योंकि इसने एक हिंदू कैलेंडर पंचांग का इस्तेमाल किया था? कुछ ऐसा ही अभिनेता आर माधवन ने कह दिया है कि सोशल मीडिया पर वह ट्रोल किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर माधवन की एक वीडियो क्लिप वायरल है। इसमें वह कहते हैं कि हिंदू कैलेंडर पंचांग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो को अंतरिक्ष में एक रॉकेट लॉन्च करने और मंगल की कक्षा तक पहुँचने में मदद की थी। माधवन वीडियो में दक्षिण भारत की एक भाषा में बोलते सुने जा सकते हैं। संगीतकार टीएम कृष्णा ने वीडियो को साझा करते हुए उनकी टिप्पणियों का अनुवाद किया है, 'यदि आप तमिल नहीं समझते हैं तो सार है- भारतीय रॉकेट में 3 इंजन (ठोस, तरल और क्रायोजेनिक) नहीं थे जो पश्चिमी रॉकेटों को खुद को मंगल की कक्षा में ले जाने में मदद करते। लेकिन चूँकि भारतीय के पास यह कमी थी उन्होंने पंचांग (हिंदू पंचांग) में सभी सूचनाओं का उपयोग किया।'
In case you do not understand Tamil the gist is
— T M Krishna (@tmkrishna) June 23, 2022
Indian rockets did not have 3 engines ( solid, liquid and cryogenic) that helps western rockets propel themselves into mars orbit. But since Indian lacked that they used all the information in the panchangam (hindu almanac)
माधवन ने यह बात अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के प्रमोशन के दौरान कही।
'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित फ़िल्म है, जो इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर थे। उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था। आर माधवन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह 1 जुलाई, 2022 को रिलीज होने वाली है।
जब से आर माधवन का यह वीडियो सामने आया है तब से वह अपने दावों और तथ्यों को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं। यूज़रों ने लिखा है कि विज्ञान हर किसी के वश की बात नहीं है।
एक यूजर ने लिखा, 'विज्ञान हर किसी के वश की बात नहीं है। विज्ञान को नहीं जानना ठीक है। लेकिन जब आप यह नहीं जानते कि चीजें वास्तव में कैसे काम करती हैं तो कुछ वाट्सऐप की चीजों को उद्धृत करने और खुद का मजाक बनाने के बजाय अपना बकवास करने वाला मुंह बंद रखना चाहिए।'
Science is not everyone’s cup of tea. It’s ok not to know Science. But it’s better to keep your bloody mouth shut when you’ve no idea as to how things actually work; instead of quoting some WhatsApp stuff and making a mockery of yourself #Madhavan #Rocketry #MarsMission
— Ramachandra.M/ ರಾಮಚಂದ್ರ.ಎಮ್ (@nanuramu) June 24, 2022
एक यूज़र ने एक तसवीर साझा करते हुए लिखा है कि माधवन का यूनिवर्स कुछ इस तरह का है।
Madhavan's universe be like: pic.twitter.com/To9vflazx0
— Vetriselvan Muthuraj (@m_vetriselvan) June 24, 2022
एक यूज़र ने लिखा है कि आर माधवन आधिकारिक तौर पर एक चॉकलेट बॉय से वाट्सऐप अंकल बन गए हैं।
R.Madhavan has officially become a whatsapp uncle from a chocolate boy.
— sini 🌼 (@siniya_says) June 23, 2022
एक अन्य ने कहा, 'भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर अभिनेता माधवन के दावों को 'बेवकूफ' कहना कम आँकना होगा; भयानक आत्मविश्वास और तथ्यों की पूरी तरह से अवहेलना के साथ उन्होंने कुछ ही मिनटों में जितनी बकवास की, वह बहुत बड़े अनुपात में है।'