+
माधवन बोले- पंचांग की मदद से इसरो ने मंगल मिशन भेजा; ट्विटर पर ट्रोल हुए

माधवन बोले- पंचांग की मदद से इसरो ने मंगल मिशन भेजा; ट्विटर पर ट्रोल हुए

अभिनेता आर माधवन कर तो रहे थे अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का प्रमोशन, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। जानिए, आख़िर उन्होंने ऐसी क्या अतार्किक बात कह दी।

क्या इसरो ने मंगल मिशन को एक रॉकेट से अंतरिक्ष में सफलता से इसलिए लॉन्च किया था क्योंकि इसने एक हिंदू कैलेंडर पंचांग का इस्तेमाल किया था? कुछ ऐसा ही अभिनेता आर माधवन ने कह दिया है कि सोशल मीडिया पर वह ट्रोल किए जा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर माधवन की एक वीडियो क्लिप वायरल है। इसमें वह कहते हैं कि हिंदू कैलेंडर पंचांग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो को अंतरिक्ष में एक रॉकेट लॉन्च करने और मंगल की कक्षा तक पहुँचने में मदद की थी। माधवन वीडियो में दक्षिण भारत की एक भाषा में बोलते सुने जा सकते हैं। संगीतकार टीएम कृष्णा ने वीडियो को साझा करते हुए उनकी टिप्पणियों का अनुवाद किया है, 'यदि आप तमिल नहीं समझते हैं तो सार है- भारतीय रॉकेट में 3 इंजन (ठोस, तरल और क्रायोजेनिक) नहीं थे जो पश्चिमी रॉकेटों को खुद को मंगल की कक्षा में ले जाने में मदद करते। लेकिन चूँकि भारतीय के पास यह कमी थी उन्होंने पंचांग (हिंदू पंचांग) में सभी सूचनाओं का उपयोग किया।'

माधवन ने यह बात अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के प्रमोशन के दौरान कही। 

'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित फ़िल्म है, जो इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर थे। उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था। आर माधवन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह 1 जुलाई, 2022 को रिलीज होने वाली है।

जब से आर माधवन का यह वीडियो सामने आया है तब से वह अपने दावों और तथ्यों को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं। यूज़रों ने लिखा है कि विज्ञान हर किसी के वश की बात नहीं है। 

एक यूजर ने लिखा, 'विज्ञान हर किसी के वश की बात नहीं है। विज्ञान को नहीं जानना ठीक है। लेकिन जब आप यह नहीं जानते कि चीजें वास्तव में कैसे काम करती हैं तो कुछ वाट्सऐप की चीजों को उद्धृत करने और खुद का मजाक बनाने के बजाय अपना बकवास करने वाला मुंह बंद रखना चाहिए।'

एक यूज़र ने एक तसवीर साझा करते हुए लिखा है कि माधवन का यूनिवर्स कुछ इस तरह का है। 

एक यूज़र ने लिखा है कि आर माधवन आधिकारिक तौर पर एक चॉकलेट बॉय से वाट्सऐप अंकल बन गए हैं।

एक अन्य ने कहा, 'भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर अभिनेता माधवन के दावों को 'बेवकूफ' कहना कम आँकना होगा; भयानक आत्मविश्वास और तथ्यों की पूरी तरह से अवहेलना के साथ उन्होंने कुछ ही मिनटों में जितनी बकवास की, वह बहुत बड़े अनुपात में है।' 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें