+
यूक्रेन की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे पुतिन: अमेरिकी विदेश मंत्री

यूक्रेन की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे पुतिन: अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका इस बात पर दृढ़ है कि वह नैटो में शामिल देशों की पूरी रक्षा करेगा। 

रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बीच अमेरिका की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे। अमेरिकी टेलीविजन चैनल एबीसी के साथ बातचीत में ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों पर हमला करना रूस की योजना का एक हिस्सा है।

बता दें कि रूस पूर्वी यूक्रेन में हमला करने के बाद अब राजधानी कीव पर बमबारी कर रहा है और उसने यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स व सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। दूसरी ओर यूक्रेन की सेना भी रूस को जोरदार जवाब दे रही है।

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई विमानों, हेलीकॉप्टर्स और टैंकों को तबाह कर दिया है।

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री ने कहा है कि कीव के नजदीक कम से कम 6 बम धमाके हुए हैं। उन्होंने कहा है कि क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से ये हमले किए गए हैं। 

नैटो देशों को लेकर चेताया 

इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका इस बात पर दृढ़ है कि वह नैटो में शामिल देशों की पूरी रक्षा करेगा और उन्होंने चेतावनी दी कि नैटो के किसी एक भी सदस्य पर हमला किया गया तो इसे सभी देशों पर हमला माना जाएगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वह नैटो देशों की सीमाओं की पूरी रक्षा करेंगे और इससे पुतिन को यूक्रेन से आगे बढ़ने से रोका जा सकेगा।

भारत से की बातचीत

उधर, ब्लिंकन ने इस मामले में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है और इस बात पर जोर दिया है कि रूस की इस कार्रवाई की निंदा की जानी चाहिए और तुरंत युद्ध विराम होना चाहिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की है और यूक्रेन में हिंसा को तुरंत रोकने की अपील की है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें