आप का आरोप- 'रेत माफिया को चरणजीत चन्नी का संरक्षण'
कुछ ही महीनों में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया लगता है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के संरक्षण में उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन किया जा रहा है।
समझा जाता है कि चुनाव में अवैध खनन राजनीतिक मसला बन सकता है। अवैध रेत खनन राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा रहा है। कांग्रेस सरकार ने हाल ही में रेत खनन और शराब से संबंधित अवैध काम में लिप्त लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के लिए 'मिशन क्लीन' की घोषणा की थी।
कांग्रेस के इस अभियान के बीच ही आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो में रेत का अवैध खनन होते दिखाया है। उस वीडियो में आप नेता राघव चड्ढा को देखा जा सकता है। चड्ढा उस वीडियो में दावा करते हैं कि वह चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब के जिंदापुर गांव में एक नदी के किनारे हैं। वीडियो में जेसीबी उत्खनन करते हुए और रेत से लदे ट्रक देखे जा सकते हैं।
चड्ढा ने उस मौक़े पर ही संवाददाताओं से कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने तो यह दावा किया कि यह सबसे बड़ा खुलासा है जो पंजाब की राजनीति को हिला देगा।
राघव चड्ढा ने उस वीडियो को ट्वीट किया है और चन्नी सरकार पर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने उस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है, 'चन्नी साहब तो कहते थे मैं रेत माफिया का सीएम नहीं हूँ पर यहां तो लगता है सीएम ही रेत माफिया हैं।'
CM @charanjitchanni जगह जगह घूमकर भांगड़ा डाल रहे हैं और यहां उनकी खुद की विधानसभा में माफिया करोड़ों रुपए की रेत खनन कर रहा है.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 4, 2021
चन्नी साहब तो कहते थे मैं रेत माफिया का CM नहीं हूं पर यहां तो लगता है CM ही रेत माफिया है.
दूध की रखवाली बिल्ली के हवाले! pic.twitter.com/HEQIJ1XOFZ
चड्ढा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि वह रेत माफिया से नहीं मिलते हैं, तो आज यह स्पष्ट है कि वह खुद रेत माफिया हैं। उन्होंने कहा कि उनके अनुमान के अनुसार, साइट से 800 से 1,000 ट्रक रेत से भरे हुए थे।
आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी चन्नी से उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में "रेत चोरी" पर सवाल किया।
चन्नी साहिब के अपने हल्के में इतनी बड़ी रेता चोरी? क्या ये बिना संरक्षण या पार्ट्नरशिप के संभव है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2021
कई लोगों ने आरोप लगाए कि चन्नी साहिब सबसे बड़े रेत माफिया हैं। मैंने यक़ीन नहीं किया। पर आज चन्नी साहिब को लोगों के सवालों के जवाब तो देने होंगे। क्या कांग्रेस कार्रवाई करेगी? https://t.co/tKLx0j3V5T
चड्ढा ने यह भी आरोप लगाया कि एक वन अधिकारी ने हाल ही में स्थानीय एसएचओ और तहसीलदार को पत्र लिखकर जिंदापुर गांव में अवैध खनन की जानकारी दी थी। आप नेता के अनुसार, पत्र में अधिकारी ने उल्लेख किया कि भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है और वहां खनन जैसी गतिविधियाँ नहीं की जा सकतीं।
जिस तरह के वीडियो से अवैध रेत खनन का खुलासा करने का दावा राघव चड्ढा ने किया है वैसा ही दावा इस साल जून में शिरोमणि अकाली दल के एक नेता ने भी किया था। उन्होंने फ़ेसबुक लाइव सत्र के दौरान भटिंडा में अवैध रेत खनन का आरोप लगाया था। अकालियों ने कई कांग्रेस नेताओं पर अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया था।