कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कन्नड़ फ़िल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस ख़बर से प्रशंसक और सहयोगी सदमे में हैं। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, वीरेंद्र सहवाग सहित उनके करोड़ों प्रशंसकों ने निधन पर दुख जताया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया: 'मुझे गहरा धक्का लगा है कि कन्नड़ हस्ती श्री पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कन्नड़ लोगों के पसंदीदा अभिनेता, अप्पू, के निधन से कन्नड़ और कर्नाटक को भारी क्षति हुई है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके प्रशंसकों को इस दर्द को सहने की शक्ति देंगे।'
ಕನ್ನಡದ ಖ್ಯಾತನಟ ಶ್ರೀ ಪುನೀತ್ ರಾಜ್ ಕುಮಾರ್ ಅವರು ಹೃದಯಾಘಾತದಿಂದ ನಿಧನರಾಗಿದ್ದು ನಾನು ತೀವ್ರ ಆಘಾತಕ್ಕೆ ಒಳಗಾಗಿದ್ದೇನೆ. ಕನ್ನಡಿಗರ ಮೆಚ್ಚಿನ ನಟ ಅಪ್ಪು ನಿಧನದಿಂದ ಕನ್ನಡ ಹಾಗೂ ಕರ್ನಾಟಕಕ್ಕೆ ಅಪಾರ ನಷ್ಟ ವಾಗಿದ್ದು, ದೇವರು ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ಕರುಣಿಸಿ, ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಗೆ ಈ ನೋವನ್ನು ಸಹಿಸುವ ಶಕ್ತಿ ನೀಡಲಿಯೆಂದು ಪ್ರಾರ್ಥಿಸುತ್ತೇನೆ. pic.twitter.com/OF0aLhrqPm
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) October 29, 2021
रिपोर्ट है कि पुनीत आज सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें अचानक कार्डिएक अरेस्ट हुआ जिसके बाद वह वहीं गिर गए थे। उन्हें विक्रम हॉस्पिटल में ले जाया गया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को सुबह 11.30 बजे सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। तब उनकी हालत गंभीर थी और आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'भाग्य के एक क्रूर पक्ष ने हमसे एक प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया है। यह जाने की कोई उम्र नहीं थी। आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें उनके कार्यों और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए प्यार से याद करेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'
A cruel twist of fate has snatched away from us a prolific and talented actor, Puneeth Rajkumar. This was no age to go. The coming generations will remember him fondly for his works and wonderful personality. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/ofcNpnMmW3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'
My heartfelt condolences to the family, friends and fans of Kannada actor Puneeth Rajkumar.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2021
Gone too soon.
उनके निधन की ख़बर पर सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'दिल टूट गया। आपको हमेशा मिस करेंगे मेरे भाई।'
Heartbroken 💔
— sonu sood (@SonuSood) October 29, 2021
Will always miss you my brother. #PuneethRajkumar
फिल्म स्टार महेश बाबू ने ट्वीट किया है, 'पुनीत राजकुमार के निधन की दुखद ख़बर से स्तब्ध हूँ और गहरा दुख हुआ। मैं जितने भी लोगों से मिला हूँ व बातचीत की है उनमें वह सबसे विनम्र लोगों में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
Shocked and deeply saddened by the tragic news of Puneeth Rajkumar's demise. One of the most humble people I've met and interacted with. Heartfelt condolences to his family and loved ones 🙏
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) October 29, 2021
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'हमारे प्रिय पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। परिवार के लिए इस कष्टदायी समय में मैं उनके प्रशंसकों से अनुरोध करता हूँ कि वे धैर्य रखें और उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना करें। ओम शांति'
Extremely sad to know of the passing away of our dear #PuneethRajkumar . My heartfelt condolences to his family, friends and fans. I request his fans to maintain calm and pray for his Sadgati in this excruciating time for the family. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/T3WsUnBS7n
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 29, 2021
कन्नड़ फिल्मों में पावर स्टार के नाम से मशहूर पुनीत राजकुमार ने हाल में अपनी आने वाली फ़िल्म 'जेम्स' की शूटिंग पूरी की थी। वह पवन कुमार के साथ अगली फ़िल्म 'द्वित्वा' की शूटिंग शुरू करने वाले थे।