+
असमिया पहचान के मुद्दे पर तैयार हो रही है टकराव की ज़मीन

असमिया पहचान के मुद्दे पर तैयार हो रही है टकराव की ज़मीन

असमिया पहचान से जुड़ी समिति की सिफ़ारिशों के सार्वजनिक होने के बाद राज्य में इस मुद्दे पर एक बार फिर टकराव की ज़मीन तैयार हो रही है। 

असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर एक उच्च-स्तरीय समिति की गोपनीय रिपोर्ट जमा होने के 5 महीने बाद भी सरकार की निष्क्रियता से परेशान ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने 11 अगस्त को इसे सार्वजनिक कर दिया। इस रिपोर्ट ने राज्य में एक बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है क्योंकि इसकी सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए किसी तरह की ठोस पहल दिखाई नहीं दे रही है। इससे टकराव की नई ज़मीन तैयार होने की आशंका प्रबल हो गई है।

कौन है नाराज़

बंगाली- बहुल बराक घाटी में रिपोर्ट की सिफ़ारिशों पर नाराज़गी व्यक्त की गई है। विशेष रूप से असमिया पहचान का निर्धारण करने के लिए कट-ऑफ डेट 1951 बनाने के बारे में लोगों ने नाराज़गी जाहिर की है। कई अल्पसंख्यक समूहों ने भी समिति की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज की है।

असम सरकार ने 12 अगस्त को आश्वासन दिया कि वह 1985 के असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो असमिया पहचान और विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए सुरक्षा उपायों से संबंधित है। राज्य के वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट में संसद, राज्य विधानसभा, स्थानीय निकायों में मूल असमिया लोगों के आरक्षण और अन्य राज्यों के लोगों के असम में प्रवेश को विनियमित करने की माँग शामिल है।

सरकार का आश्वासन!

शर्मा ने कहा, ‘हम खंड 6 को लागू करने के लिए संकल्पित हैं और सही दिशा में बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट जारी करके आसू ने जटिलताएं पैदा की हैं।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जाएगा और यह असमिया लोगों को परिभाषित करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही यह मामला केंद्र के पास जाएगा और खंड 6 के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू होगी।

बता दें कि त्रिपक्षीय असम समझौते पर आसू, राज्य सरकार और केंद्र ने 1985 में हस्ताक्षर किए थे। अवैध घुसपैठियों के ख़िलाफ़ छह साल के आंदोलन के बाद इस पर हस्ताक्षर किए गए थे।

खंड 6 में क्या है

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समझौते के खंड 6 पर सलाह देने के लिए गठित 13 सदस्यीय समिति ने इस साल फरवरी में मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल को रिपोर्ट सौंपी। 

किसे 'असमिया' कहा जा सकता है, इसे परिभाषित करना समिति के मुख्य कार्यों में से एक था, क्योंकि समझौते ने इसे स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया था।

रिपोर्ट में खंड 6 को लागू करने के उद्देश्य से असम में रहने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को असमिया के रूप में परिभाषित करने के लिए 1951 को कट-ऑफ डेट का प्रस्ताव रखा गया है।

रिपोर्ट में सरकारी नौकरियों में कोटा का प्रावधान भी शामिल है। यह भूमि अधिकारों, भाषाई, सांस्कृतिक और सामाजिक अधिकारों और राज्य के संसाधनों और जैव विविधता के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर भी बात करती  है।

सरकार का पलटवार

शर्मा ने कहा, ‘आसू कुछ महीनों की 'निष्क्रियता' से परेशान हो सकता है, लेकिन समिति की रिपोर्ट में  कहा गया है कि सिफ़ारिशों को दो साल के भीतर लागू किया जाना है, क्योंकि एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा सावधानीपूर्वक जाँच की जाएगी कि इसमें संवैधानिक प्रावधान शामिल हैं या नहीं।’ उन्होंने कहा,

‘चूंकि हमारी सरकार अपने कार्यकाल के अंत में है और विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं, इसलिए बेहतर होगा कि नवनिर्वाचित विधानसभा असमिया लोगों की परिभाषा की पुष्टि करने का मुद्दा उठाए।’


हिमंत विश्व शर्मा, वित्त मंत्री, असम

विपक्ष का जवाब

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, ‘रिपोर्ट को सरकार दबाकर बैठी हुई है। बीजेपी ने पहले कहा था कि एक सप्ताह के बाद वह लागू करेगी, लेकिन 5 महीने गुजर गए। रिपोर्ट पर केंद्र सरकार चुप क्यों है हम दस्तावेज़ जारी करने के लिए आसू को बधाई देते हैं, क्योंकि उसने अपना कर्तव्य निभाया है।’

रिपोर्ट को लागू करने के मामले में केंद्र की सुस्ती के मुद्दे पर तरुण गोगोई ने कहा, ‘केंद्र ने उस रिपोर्ट पर कुछ भी नहीं कहा है क्योंकि अमित शाह ने ध्यान नहीं दिया है। अब वह रिपोर्ट लेने के लिए उत्साहित नहीं हैं और इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्धता की कमी है।’

गोगोई ने इसके आगे कहा, 

‘अगर सीएए लागू होता है, तो खंड 6 कैसे लागू हो सकता है यह बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने की तरह एक और जुमला है। जब तक वे सीएए को वापस नहीं लेते, तब तक खंड 6 लागू नहीं किया जा सकता है’


तरुण गोगोई, पूर्व मुख्यमंत्री, असम

असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल द्वारा दिए गए इस आश्वासन पर कि समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा, गोगोई ने कहा, ‘भले ही सीएम कह रहे हों, फिर भी इस रिपोर्ट को लागू नहीं किया जाएगा, केंद्र और राज्य के साथ-साथ अमित शाह और सोनोवाल की कोई विश्वसनीयता नहीं है।’

समिति की रिपोर्ट पर राजनीति गरम हो गयी है। बीजेपी के लिये न तो इसे लागू करते बनेगा और न ही वह इसे ख़ारिज कर पाएगी।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें