जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में मुंबई के ‘गेट वे ऑफ़ इंडिया’ में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हटा दिया है। रविवार रात से ही ये छात्र धरना दे रहे थे। मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया और 2 किमी. दूर आज़ाद मैदान भेज दिया। धरना दे रहे कपिल अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन आज़ाद मैदान में शिफ्ट कर दिया लेकिन उनका विरोध जारी रहेगा।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घसीटा और गाड़ी में डाल दिया। पुलिस का कहना है कि कुछ प्रदर्शनकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि ‘गेट वे ऑफ़ इंडिया’ में कोई भी टॉयलेट और अन्य सुविधाएं नहीं हैं और यह काफ़ी व्यस्त इलाक़ा है, इसलिए पुलिस के लिए भीड़ को संभालना चुनौती बनता जा रहा था।
जेएनयू में नक़ाबपोश गुंडों द्वारा किये गए हमले के बाद देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्याल से लेकर हैदराबाद और बेंगलुरू सहित कई जगहों पर छात्रों ने इस गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है।