
प्रियंका-निक की संगीत सेरिमनी में हुआ ख़ूब धमाल
प्रियंका-निक के शादी समारोह के दूसरे दिन रविवार को संगीत सेरिमनी हुई जिसमें जमकर धमाल हुआ।
View this post on Instagram
संगीत सेरिमनी में प्रियंका और निक के परिवार वाले, दोस्त मौजूद रहे।
दूल्हे और दुल्हन के घरवालों ने संगीत सेरेिमनी में हिंदी और इंग्लिश गानों पर जमकर डांस किया।
जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी समारोह चल रहा है।
बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने शादी को ख़ूब एन्जॉय किया।
निक ने ब्लू और क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी उनके भाई केविन, जो और फ्रैंक भी भारतीय कपड़ों में दिखे।
निक ने बॉलिवुड गानों पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शानदार डांस किया।
निक और प्रियंका के चेहरे बता रहे थे कि वे दोनों बहुत खुश हैं।
बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ शनिवार को शादी के बंधन में बंध गईं हैं। ख़बरों के मुताबिक़, जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में कैथलिक रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई।
यह शादी दोनों परिवारों और उनके दोस्तों की मौजूदगी में हुई। शादी के लिए कई मेहमान जोधपुर पहुँचे हैं। फ़ोटो : इंस्टाग्राम
बताया जा रहा है कि प्रियंका रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करेंगी। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ोटो शेयर की हैं। फ़ोटो : इंस्टाग्राम
मेहंदी सेरेमनी में प्रियंका ने राजस्थानी लहंगा पहना था। निक जोनस ने हल्के सफ़ेद रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पजामा पहना था।
View this post on Instagram
जानी-मानी फ़ैशन मैगजीन वोग ने नवविवाहित जोड़े को रोमांटिक अंदाज़ में बधाई दी है l
.@priyankachopra and @NickJonas are married! To commemorate the occasion, the newlyweds are the stars of Vogue’s first-ever digital cover, featuring two scenes, captured on #Pixel3 with @madebygoogle. See both here: https://t.co/Q8N5Kws6BG pic.twitter.com/87ceqXMWnL
— Vogue Magazine (@voguemagazine) December 1, 2018
प्रियंका-निक की शादी के लिए कुछ विदेशी बाराती भी आए हैं, जिन्होंने एयरपोर्ट पर आते ही जमकर डांस किया। इनके जोधपुर एयरपोर्ट के बाहर किए गए डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram