+
कोरोना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं पीएम मोदी

कोरोना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं पीएम मोदी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह 3 मई को ख़त्म होने जा रहे दूसरे लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान वह कोरोना वायरस की टेस्टिंग और राज्यों को इस लड़ाई में किस तरह की मुश्किलें पेश आ रही हैं, इस पर भी बात कर सकते हैं। 

इससे पहले मोदी ने लॉकडाउन पार्ट वन को बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने युद्धस्तर पर काम करने की ज़रूरत बताई थी। मोदी ने 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विपक्षी दलों के नेताओं से भी बातचीत की थी। 

26 अप्रैल को ही कोरोना से संक्रमण के 1,975 मामले देश भर में सामने आए हैं और यह भारत में संक्रमण शुरू होने के बाद से एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमित होने वालों की तादाद अब तक 26,917 हो चुकी है और 826 लोगों की जान जा चुकी है। 

मुंबई, इंदौर, दिल्ली, गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये जगहें केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी स्लम कही जाने वाली झोपड़-पट्टी धारावी से आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक तसवीर पेश करते हैं। 

हालांकि सरकार ने रमज़ान को देखते हुए शहरों और कस्बों में छोटी-छोटी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन सरकार ने कहा है कि सभी लोगों को बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें