+
राजकीय यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे 

राजकीय यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे 

अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की देर रात  वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। 

अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की देर रात  वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत फ्लाइट लाइन सेरेमनी के साथ हुआ। प्रधानमंत्री मोदी  को एयरपोर्ट पर अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने रीसीव किया है। एयरपोर्ट पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उनके वॉशिंगटन पहुंचने पर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी मौजूद थे।  

अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे मोदी

वॉशिंगटन आने से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय के लॉन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस अवसर पर दुनिया में पहली बार एक साथ 135 देशों के प्रतिनिधियों ने योग किया है। वहीं पीएम मोदी का 22 जून को वाइट हाउस में स्वागत होगा। इसके बाद मोदी और बाइडेन के बीच द्वीपक्षीय बातचीत होगी। मोदी अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे। वहीं 23 जून को वाइट हाउस में उनके सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति भोज देंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें