कुंभ पहुँचने वाले मोदी पहले पीएम नहीं, बीजेपी आईटी सेल का दावा ग़लत
प्रधानमंत्री मोदी रविवर को कुंभ क्या पहुँचे बीजेपी आईटी सेल उनके बेतहाशा प्रचार-प्रसार में जुट गया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ही ग़लत तथ्यों के साथ मोदी की तसवीरों को ट्वीट किया। इस तसवीरों के साथ अमित मालवीय ने लिखा, 'मोदी अब तक कुंभ में पहुँचने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख हैं।' तो वास्तविकाता क्या है
Refreshing to see Prime Minister wear his faith on his sleeve. He is the first head of the state to visit Kumbh in all these years. #ModiInKumb #ModiKumbhVisit pic.twitter.com/SXofJsE4PB
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 24, 2019
अमित मालवीय के इस दावे को ‘ऑल्ट न्यूज़’ वेबसाइट और वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह ने ग़लत क़रार दिया है। वेबसाइट ने दो आधार पर इसे ग़लत बताया है।
- प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रमुख नहीं हैं। वह कैबिनेट मंत्रियों के नेता और सरकार की कार्यपालिका के प्रमुख हैं। भारत के राष्ट्रपति राष्ट्र प्रमुख हैं।
- कुंभ पहुँचने वाले प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं। पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू 1954 में कुंभ पहुँचे थे।
लेखक और वरिष्ठ पत्रकार तवलीन सिंह ने ही अमित मालवीय के दावे को ग़लत बताते हुए ट्वीट कर रिप्लाई किया है, 'इंदिरा गाँधी कुंभ में 1977 में गयी थीं। यही वह जगह है जहाँ उन्होंने कहा था कि चुनाव जल्द होंगे।' अपने इस दावे पर आपत्ति करने वालों को तवलीन सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं जानती हूँ उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगायी थी। मैं वहीं थी। इंदिरा गाँधी बहुत धार्मिक थीं।'
सच्चाई : क्या कपिल सिब्बल को वाक़ई में किसी ने थप्पड़ मारा
I know she took a dip. I was there. Indira Gandhi was deeply religious. https://t.co/KaE5rGIQ7G
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) February 25, 2019
अमित मालवीय का दावा इन दोनों आधार पर सही ग़लत साबित होता है। यह साफ़ है कि प्रधानमंत्री मोदी न तो राष्ट्र प्रमुख हैं और न ही वह कुंभ का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
फ़ैक्ट चेक : क्या राहुल गांधी बीफ़ खाते हुए पकड़े गए