+
गर्भवती हथिनी की मौत पर फ़िल्म स्टार बोले - ‘इंसान होने पर शर्मिंदा हैं, हो सख़्त एक्शन’

गर्भवती हथिनी की मौत पर फ़िल्म स्टार बोले - ‘इंसान होने पर शर्मिंदा हैं, हो सख़्त एक्शन’

केरल में एक गर्भवती हथिनी और उसके बच्चे की मौत पर आम लोगों ने सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा जताया है और फ़िल्मी सितारों ने दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है।

केरल में एक गर्भवती हथिनी और उसके बच्चे की मौत पर आम लोगों ने तो सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा जताया ही है, फ़िल्मी सितारों ने भी दुख जताते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है। यह हथिनी भूखी थी और केरल के पलक्कड़ जिले के जंगलों से खाने की तलाश में एक नजदीकी गांव में पहुंची थी। 

लेकिन कुछ लोगों ने अनानास के अंदर पटाखे भरकर ये अनानास उसे खाने के लिए दिए थे। हथिनी के मुंह में पटाखे फट गए और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके पेट में जो बच्चा था, वह भी मर गया। 

हथिनी के साथ इस क्रूरता से नाराज़ लोगों ने ट्विटर पर #RIPHumanity और #AllLivesMatter ट्रेंड कराया। 

फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘शायद जानवर कम जंगली हो रहे हैं और इंसान कम इंसान। इस हथिनी के साथ जो हुआ, वो झकझोरने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है। दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाना चाहिए।’ 

फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कहा, ‘यह सोच से भी ज़्यादा निर्दयता है। अगर आपमें सहानुभूति और दया नहीं है, तो आप इंसान कहलाने लायक नहीं हैं। सिर्फ़ कठोर क़ानूनों से कुछ नहीं होगा, हमें उस पर अमल भी चाहिए। वरना ऐसे द्रुष्ट राक्षसों को क़ानून का कोई डर नहीं होगा।’ 

फ़िल्म निर्माता व अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘हम गणेश की पूजा करते हैं और हाथियों को मार देते हैं। हम हनुमान की पूजा करते हैं और बंदरों को जंजीरों में जकड़े हुए करतब करते देखते हैं। हम देवियों की पूजा करते हैं और कन्या भ्रूण हत्या करते हैं।’

अभिनेता जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा, ‘हमें ख़ुद पर शर्म आनी चाहिए, इंसान होने पर शर्मिंदा हूं।’ 

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा कैसे हो सकता है। क्या लोगों के पास दिल नहीं है। मेरा दिल टूट कर बिखर चुका है। मुजरिमों को कड़ी सजा देने की ज़रूरत है।’ 

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने एक ऑनलाइन याचिका को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैंने इसमें दस्तख़त कर दिए हैं, उम्मीद है आप भी करेंगे। जिन लोगों ने गर्भवती हथिनी को मारा है, उनके ख़िलाफ़ केरल का वन विभाग आपराधिक मुक़दमा दर्ज करे।’ 

रणदीप हुडा ने ट्विटर पर लिखा, ‘अनानास में पटाखे भरकर गर्भवती हथिनी को खिला देना सबसे ज़्यादा अमानवीय कृत्य है।’ हुडा ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग कर दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

हथिनी और उसके बच्चे के साथ यह घटना 27 मई को हुई और तब सामने आई जब हथिनी को बचाने की कोशिश करने वाली टीम में शामिल एक अधिकारी ने इसके बारे में फ़ेसबुक पोस्ट लिखी और यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई। 

ट्विटर यूजर्स ने #RIPHumanity में ऐसी भावुक पोस्ट्स की हैं, जिनमें हथिनी अपने बच्चे से कह रही है कि इंसान हमें खाना देंगे और बच्चा कहता है कि इंसान अच्छे होते हैं। एक और पोस्ट में हथिनी बच्चे से कहती है कि मेरी ग़लती यह थी कि मैंने उन पर भरोसा किया, इस पर बच्चा पूछता है, ‘मां, मेरी क्या ग़लती थी।’

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें