+
देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग आवश्यक

देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग आवश्यक

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग आवश्यक कर दी है।

केंद्र सरकार ने देश के एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के नजर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग अनिवार्य कर दी है।

ये हैं - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद, बाद में अन्य एयरपोर्ट पर भी टेस्ट की प्री बुकिंग होगी।

 - Satya Hindi

इस बीच ओमिक्रॉन पर देशव्यापी चिन्ता के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि उन सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी ओमिक्रॉन के हालात से निपटने के लिए बैठक बुलाई है।

एलजी ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

दिल्ली सरकार सरकारी और कई प्राइवेट अस्पतालों को पहले ही ओमिक्रॉन केंद्रित सेंटरों में बदल चुकी है।

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह पिछले कई दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए अब सरकार पॉजिटिव केसों को जिनोम सिक्वेसिंग परीक्षण के लिए भेजेगी। ताकि ऐसे लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण हैं या नहीं, इसका पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा 23 दिसम्बर को समीक्षा बैठक होगी, जिसमें होम आइसोलेशन पर विचार करेगी।

इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने ओमिक्रॉन के हालात पर विचार के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें