नेताओं ने कहा, बालाकोट की कामयाबी के लिए वायुसेना को सैल्यूट
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मंगलवार तड़के क़रीब 3.30 बजे भारतीय वायु सेना के जहाज़ों ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर बम गिराए हैं। इन जहाज़ों के निशाने पर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के शिविर थे। ख़बर है कि ऐसे कई शिविर नष्ट कर दिए गए हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कार्रवाई के लिए वायुसेना को सैल्यूट किया और बधाई भी दी।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भाारत ने की बमबाज़ी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह इस कार्रवाई के लिए इंडियन एयर फ़ोर्स और सभी सेनाओं को सैल्यूट करते हैं।
I salute the Indian Air Force and indeed all our Armed Forces. Congratulations @IAF_MCC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2019
कांग्रेस नेता और पंजाब की सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि आतंकियों का विनाश अनिवार्य है। भारतीय वायु सेना की जय हो, जय हिंद, जय हिंद की सेना।
लोहा लोहे को काटता है,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 26, 2019
आग आग को काटती है,
सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है,
आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|
भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC
जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द की सेना 🇮🇳
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि IAF का मतलब है India Amazing Fighters. जय हिंद।
IAF also means India's Amazing Fighters. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 26, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भारतीय वायुसेना की इस बहादुरी पर उन्हें सलाम करते हैं और इस पर गर्व करते हैं।
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट किया , 'भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम।'
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की ओर ग़लत नज़र से देखने वालों को सबक सिखा दिया गया है और वह इसके लिए सेना को प्रणाम करते हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।
ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी,
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 26, 2019
Air Force carried out aerial strike early morning today at terror camps across the LoC and Completely destroyed it
एक एक क़तरा ख़ून का हिसाब होगा !ये तो एक शुरुआत है .. ये देश नहीं झुकने दूंगा...#Balakot #Surgicalstrike2 pic.twitter.com/fqYJgWxuqX
अपने इलाक़ों में गिराए बम
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जिन इलाकों में भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई की है, वह भारत के ही इलाक़े हैं, जिन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आप अपने ही इलाक़े में कभी भी बम गिरा सकते हैं, इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है।Subramanian Swamy on reported air strikes by IAF in Balakot, Chakothi & Muzaffarabad terror launch pads across LoC: Actually it was mostly on our own territory, which is called PoK- Pakistan Occupied Kashmir. So you can always bomb your own territory, nothing wrong. pic.twitter.com/HScxFITlnx
— ANI (@ANI) February 26, 2019
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि क्या अब पाकिस्तान इसका जवाब देगा। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान मुँहतोड़ जवाब देगा। लेकिन अब वह किस तरह का जवाब देगा अब्दुल्ला ने एक और ट्वीट में कहा कि अगर यह कार्रवाई ख़ैबर पख़्तूनख्वा के बालाकोट में हुई है तो यह एक बड़ी कार्रवाई है। लेकिन अगर यह नियंत्रण रेखा से लगते हुए पुंछ सेक्टर के बालाकोट में हुई है तो यह महज सांकेतिक है, क्योंकि इस जगह जो आतंकी कैंप थे वह पिछले एक साल से खाली पड़े थे।
If this is Balakote in KPK it’s a major incursion & a significant strike by IAF planes. However if it’s Balakote in Poonch sector, along the LoC it’s a largely symbolic strike because at this time of the year forward launch pads & militant camps are empty & non-functional.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019