+
मोदी : आतंकित होने की ज़रूरत नहीं, ज़रूरी चीजें, दवाएं उपलब्ध रहेंगी

मोदी : आतंकित होने की ज़रूरत नहीं, ज़रूरी चीजें, दवाएं उपलब्ध रहेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा कि इससे आतंकित होने की ज़रूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा कि इससे आतंकित होने की ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। 

मोदी ने ट्वीट किया, 'आतंकित होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'आवश्यक वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें आपस में मिल जुल कर इन चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगी।' 

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि सभी आवश्यक चीजें मिलती रहेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'कृपया यह सबसे कहिए कि 22 मार्च के जनता कर्फ़्यू के दौरान तय आवश्यक वस्तुओं की सूची बरक़रार है।' 

लेकिन प्रधानमंत्री के एलान के तुरन्त बाद पूरे नोएडा में अफरताफरी मच गई। हालात ऐसे थे कि प्रधानमंत्री के घोषणा करते ही दिल्ली की कई कॉलोनियों और नोएडा के सेक्टरों में रहने वाले लोग बेहद फुर्ती से घरों से निकले और कुछ ही मिनटों में सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गयी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें