+
पीएम मोदी आज 73 साल के हुए, बधाइयों का तांता

पीएम मोदी आज 73 साल के हुए, बधाइयों का तांता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को 73 साल के हो गए। इस मौके पर भाजपा कई कार्यक्रम कर रही है लेकिन देशभर से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। देश में तमाम लोग बतौर राजनेता मोदी के संघर्ष, जीवन यात्रा पर बात कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों और राजनेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के भी तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी है।

भाजपा अपने मुक्य नेता मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए कई कल्याणकारी पहल के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी की जयंती तक "सेवा पखवाड़ा" भी शुरू करेगी। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें बधाई संदेश में लिखा- भारत के प्रधानमंत्री  @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

केंद्र सरकार में पीएम मोदी के बाद सबसे पावरफुल माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में लिखा-  मोदी जी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है।  @narendramodi जी ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है। #HappyBdayModiji

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें विश्व नेता बताते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के बहुआयामी विकास और राष्ट्र की सार्वभौमिक प्रगति को मूर्त रूप दिया है। हमारा "अंत्योदय" (सबसे वंचितों का उत्थान) का लक्ष्य हर गांव और समाज के हर वर्ग तक पहुंच गया है और एक विकसित भारत के संकल्प का मंत्र बन गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बधाई देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा-    भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री  @narendramodi जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुँचाया है। उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा करते रहें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री खुद अपने जन्मदिन पर कई विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। रविवार को 'विश्वकर्मा जयंती' भी पड़ने के कारण, पीएम मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "पीएम विश्वकर्मा" लॉन्च करेंगे, जिसका उद्देश्य इस अवसर पर कारीगरों और शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है। चूंकि इन पारंपरिक व्यवसायों को करने वाले बड़े पैमाने पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, इसलिए 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण वर्ग तक सत्तारूढ़ भाजपा की पहुंच के रूप में भी देखा जा रहा है।

भारत में हाल ही में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को चरम पर पहुंचा दिया है। जी20 में तमाम नेताओं ने मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। संगठन आधारित भाजपा अब हर जीत या छोटे से छोटे स्तर के चुनाव में नरेंद्र मोदी की छवि पर निर्भर रहती है। उपचुनाव से लेकर पंचायत चुनाव में भाजपा ने मोदी के नाम पर वोट मांगे हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें