पीएम मोदी ने गुजरात में राहुल गांधी पर क्यों साधा निशाना?
राहुल गांधी जिस समय भारत जोड़ो यात्रा के तहत निकले हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को गुजरात की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी अभी गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं लेकिन वो पीएम मोदी और बीजेपी के सभी 40 स्टार प्रचारकों के निशाने पर हैं। गुजरात चुनाव में वैसे बीजेपी अपना मुकाबला आम आदमी पार्टी से मान रही है और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है, जबकि आप भी कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है। आप के निशाने पर भी कांग्रेस है।
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान गांधीवादी एक्टिविस्ट मेधा पाटकर राहुल गांधी के साथ नजर आईं थीं। उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पीएम मोदी ने उसी को मुद्दा बनाया। नर्मदा बांध परियोजना के मुद्दे पर भी मेधा पाटकर के आंदोलन को राहुल गांधी ने समर्थन दिया था।
गुजरात के राजकोट जिले में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा, एक कांग्रेस नेता को तीन दशक तक नर्मदा परियोजना में बाधा डालने वाली महिला के साथ पदयात्रा करते देखा गया।
मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध परियोजना तीन दशक से मेधा पाटकर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के कारण रुकी हुई थी। इन लोगों ने कानूनी बाधाएं डाल रखी थीं।
मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार रामन मैगसायसाय से सम्मानित मेधा पाटकर पर गुजरात को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस से पूछिए कि जब आपका वोट मांगने की बात आती है तो आप उन लोगों के कंधों पर हाथ रखकर पदयात्रा कर रहे हैं जो नर्मदा बांध के खिलाफ थे।
राहुल गांधी हाल ही में मेधा पाटकर के साथ पदयात्रा में शामिल हुए थे। पदयात्रा उस समय महाराष्ट्र से होकर गुजर रही थी।
बीजेपी गुजरात के 'सरदार सरोवर बांध' के खिलाफ मेधा पाटकर के आंदोलन की आलोचना करती रही है, जिसका उद्घाटन 2017 में किया गया था। मेधा पाटकर ने 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की अगुआई करते हुए कहा कि बांध का पानी हजारों आदिवासी परिवारों को विस्थापित कर देगा।