पीएम मोदी का फिर हमला- यूपीए ही I.N.D.I.A है, इंडिया ही UPA है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम में विपक्षी दलों के नए गठबंधन नाम इंडिया पर फिर हमला किया। जब से विपक्ष ने इंडिया नाम दिया है, तब से पीएम मोदी हमले का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं। प्रधानमंत्री पिछले 6 महीने में सातवीं बार राजस्थान की यात्रा पर आए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "With the label of INDIA, they want to cover up their old deeds, the deeds of UPA. Had they really cared about India, would they have asked foreigners to interfere in India?...They had once given the slogan 'Indira is India, India is Indira.' At… pic.twitter.com/2sEPfAUyYV
— ANI (@ANI) July 27, 2023
पीएम मोदी ने कहा- ''I.N.D.I.A के लेबल से वे अपने पुराने कामों यानी यूपीए के समय के कारनामों को छुपाना चाहते हैं। अगर उन्हें सच में इंडिया की परवाह होती तो क्या वे विदेशियों को भारत में दखल देने के लिए कहते?...उन्होंने एक बार नारा दिया था -'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा।' उस समय जनता ने उन्हें उखाड़ फेंका था... इन अहंकारी लोगों ने फिर से ऐसा किया है। वे कहते हैं 'यूपीए ही इंडिया है। इंडिया ही यूपीए है।' जनता एक बार फिर उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी...''
पीएम ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोलते हुए उन पर फ्रॉड कंपनियों की तरह नाम बदलने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस एक दिशाहीन पार्टी बन गई है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पहले की धोखाधड़ी वाली कंपनियों की तरह ही अपना नाम बदल लिया है...उन्होंने अपना नाम इसलिए बदला है ताकि वे आतंकवाद के सामने घुटने टेकने का दाग मिटा सकें। उनके तरीके देश के दुश्मन के समान हैं...INDIA नाम उनकी देशभक्ति दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि देश को लूटने के इरादे से रखा गया है।"
पीएम मोदी ने कहा-"महात्मा गांधी ने एक बार नारा दिया था - भारत छोड़ो - 'अंग्रेजों भारत छोड़ो'। अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा। उसी तरह, हमने समृद्ध इंडिया बनाने का संकल्प लिया है। जैसे महात्मा गांधी ने 'भारत छोड़ो' का नारा दिया था, आज का मंत्र है 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो', 'परिवारवाद भारत छोड़ो', 'तुष्टिकरण भारत छोड़ो'। भारत छोड़ो ही देश को बचाएगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "केंद्र सरकार युवाओं के विकास के लिए काम कर रही है...लेकिन राजस्थान में क्या हो रहा है? राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य में पेपर लीक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राज्य के युवा सक्षम हैं लेकिन यहां की सरकार उनका भविष्य बर्बाद कर रही है।"