महिला आयोग ने कहा, राहुल का बयान अश्लील, भेजा नोटिस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग ने पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि राहुल का बयान भद्दा, अश्लील और महिलाओं के ख़िलाफ़ है। साथ ही यह भी पूछा है कि उन्हें इस पर सफ़ाई देनी चाहिए कि उन्होंने इस तरह का बयान क्यों दिया?
NCW chairperson Rekha Sharma: We've asked explanation from Rahul Gandhi for why he said what he said y'day in tweets. The statement was pathetic, sexist & misogynistic. That's why we've sent him a notice. He has to explain what does he mean when he is trying to talk low of women pic.twitter.com/v04TFieVZr
— ANI (@ANI) January 10, 2019
राहुल गाँधी ने बुधवार को जयपुर में एक चुनावी रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रफ़ाल डील पर जवाब देने के बजाए ‘एक महिला' को आगे किया है। राहुल ने कहा था, ‘56 इंच के सीने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मुझे बचाइए। मैं खु़द को नहीं बचा सकता।' मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए इसे देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया था।
इसके बाद राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा था, ‘मोदी जी से सम्मान के साथ कहना चाहता हूँ कि हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है। आप बातों को इधर-उधर घुमाना बंद करिए, मर्द बनिए और मेरे सवाल का जवाब दीजिए कि जब आपने वास्तविक रफ़ाल सौदे को बदला तो क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने इस पर आपत्ति जताई थी? हाँ या ना?'।
With all due respect Modi Ji, in our culture respect for women begins at home.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2019
Stop shaking. Be a man and answer my question: Did the Air Force and Defence Ministry object when you bypassed the original Rafale deal?
Yes? Or No? #RafaleScam
राहुल गाँधी के बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। मालीवाल ने कहा है, ‘रफ़ाल मामले की जाँच ज़रूर होनी चाहिए लेकिन राहुल का बयान बेहद दकियानूसी और महिलाओं के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाला है। मैं यह नहीं समझ पा रही हूँ कि पुरूष यह कैसे भूल जाता है कि महिलाएँ उनसे ज़्यादा शक्तिशाली हैं। क्या पुरूष 9 महीने तक अपने गर्भ में बच्चे को रख सकता है और उसे जन्म दे सकता है?’।
Rafale scam should be thoroughly investigated but @rahulgandhi statement on it is really regressive and misogynistic. I fail to understand how men forget that women are far stronger than them! Can they even think of carrying a baby in their womb for 9 months & give birth to it? https://t.co/fbaicF4MF0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 10, 2019
रफ़ाल सौदे पर राहुल गाँधी लंबे समय से हमलावर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की माँग करते रहे हैं। हाल ही में संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके सवालों का जवाब दिया था लेकिन राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही उनके सवालों के जवाब देने को कहा है।