इसी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने 5 दिन पहले किया था...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन कर रहे थे तो 'विकास की गाथाओं' के बखान से अख़बार अटे पड़े थे। सोशल मीडिया पर एक्सप्रेसवे की एक से एक चमकदार तसवीरें डाली गई थीं। ड्रोन से शानदार वीडियो बनाए गए। लेकिन इसी हाईवे की सोशल मीडिया पर ऐसी तसवीरें और वीडियो साझा किए गए हैं जो पाँच दिनों पहले साझा की गई चमचमाती तसवीरों को धुमिल करती हैं।
दरअसल, उस एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। 16 जुलाई को उद्घाटन हुआ था और पाँच दिन में ही सोशल मीडिया पर हाईवे के टूटने की तसवीरें आने लगीं। सरकारी अफसरों ने एक्सप्रेसवे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था। ट्विटर पर लोगों ने इसी दावे पर तंज कसे हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने तंज कसा है, ' ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर!... कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे…।'
ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफ़रत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 22, 2022
कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे… pic.twitter.com/6lhMmBcZVv
एक्सप्रेसवे का यह हाल बुधवार की बारिश के बाद हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया कि जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकलते ही एक्सप्रेस-वे कई किलोमीटर तक सड़क धँसी मिली। रिपोर्टों में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे पर गड्ढे इतने बड़े-बड़े थे कि गाड़ियाँ दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। अंधेरे में लोगों को गड्ढे नजर नहीं आए और एक एक-कर हादसे होते रहे। बाद में एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर यातायात रोक दिया गया।
बता दें कि चित्रकूट से इटावा तक क़रीब 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। इसको 14800 करोड़ की लागत से बनाया गया है। रिकॉर्ड 28 महीने में एक्सप्रेसवे को तैयार कर दिया गया, जबकि इसे 36 महीने में तैयार करने का लक्ष्य था।
बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ही ट्वीट कर एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि 15 हज़ार करोड़ की सड़क बरसात के पाँच दिन भी न झेल सके तो सवाल तो खड़ा होता है।
15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 21, 2022
इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।#BundelkhandExpressway pic.twitter.com/krD6G07XPo
अशोक स्वेन ने एक वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया है, '4 दिनों के बाद भारत में एक राजमार्ग का उद्घाटन इसके प्रिय नेता द्वारा किया गया!'
A highway in India after 4 days of being boastfully inaugurated by its Dear Leader! pic.twitter.com/yYHeJqOs3b
— Ashok Swain (@ashoswai) July 22, 2022
एक पत्रकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंसे हुए हिस्से की तसवीर को साझा करते हुए लिखा है कि एक्सप्रेस का कल रात का सीन।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का रात्रिकालीन दृश्य. pic.twitter.com/VTuiKqCqgk
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 21, 2022
गोज़ीला नाम के एक यूज़र ने वीडियो को ट्वीट किया है।
(Anti) National Highwaypic.twitter.com/uKd5kJvcUG
— Godzilla (@BabaGodzillaJi) July 22, 2022
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है, 'क्या पता बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को फाड़ कर भी कोई दिव्य प्रतिमा निकली हो? अगर ऐसा सामने आए तो शायद मीडिया इस विषय में रुचि लेगा।'