+
I.N.D.I.A नाम पर पीएम मोदी के दिल की बात बाहर आई, बोले- इंडिया नाम तो...

I.N.D.I.A नाम पर पीएम मोदी के दिल की बात बाहर आई, बोले- इंडिया नाम तो...

प्रधानमंत्री मोदी को विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया पसंद नहीं आया। यह दूसरा मौका है जब आज 25 जुलाई को उन्होंने भाजपा संसदीय दल की बैठक में इंडिया नाम पर हमला बोला। यहां तक कि इंडिया शब्द को उन्होंने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जोड़ दिया। हालांकि पीएम मोदी संसद के अंदर मणिपुर पर बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन विपक्ष पर हमले का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं। पार्टी की संसदीय दल की बैठक में इंडिया छाया रहा।

मणिपुर पर संसद में अभी तक बयान नहीं देने वाले पीएम मोदी ने आज 25 जुलाई को विपक्षी गठबंधन के नए नाम इंडिया पर जबरदस्त हमला बोला। इंडिया पर उनकी टिप्पणी से लग रहा था कि प्रधानमंत्री इस नाम से बहुत आहत हैं। पीएम मोदी ने यह हमला भाजपा संसदीय दल की बैठक में बोला, जिसकी बैठक संयोग से संसद परिसर में ही थी।

पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। 

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भाजपा संसदीय दल को अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उसने विपक्ष में बने रहने का मन बना लिया है।

उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और कहा कि उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा अपने 'इंडिया' के नाम पर एकजुट होने पर मोदी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का एक प्रयास है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने 'इंडिया' नाम के साथ कई संगठनों का नाम लिया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनके नामकरण में ऐसा शब्द होने से कुछ भी नहीं बदलता है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें