हरियाणा जीत के बाद महाराष्ट्र पर नज़र, पीएम बोले- कांग्रेस 'विभाजनकारी' पार्टी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी अभियान शुरू कर दिया। वह बुधवार को करोड़ों रुपये की योजनाएँ शुरू करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को गैर-जिम्मेदार पार्टी होने का आरोप लगाया। पीएम ने कांग्रेस को घृणा फैलाने वाला क़रार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरीक़े से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों में डर पैदा करना चाहती है ताकि उसे अल्पसंख्यक समुदाय के वोट मिलें।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी के अगले चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की, 'बीजेपी ने हरियाणा चुनाव जीता है... लेकिन महाराष्ट्र में हमें और बड़ी जीत हासिल करनी है।' उन्होंने कहा, 'अभी कल ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम आए हैं। हरियाणा ने बता दिया है कि देश का मिजाज क्या है। दो बार कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार चुनकर आना ऐतिहासिक है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।'
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया। पीएम ने कहा, 'कांग्रेस नफ़रत की राजनीति कर रही है... कांग्रेस देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। हम सभी को जागरूक और सतर्क रहना होगा। मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र के लोग समाज को नष्ट करने पर तुली हुई सभी ताकतों को करारा जवाब देंगे।'
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था। लेकिन कांग्रेस की सारी साज़िशें ध्वस्त हो गई। इन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को बांटना चाहती है।'
उन्होंने कहा, '
“
कांग्रेस ने किसानों को भड़काया। लेकिन किसानों को पता है कि उन्हें फसलों पर एमएसपी किसने दी। हरियाणा के किसान बीजेपी की किसान कल्याण योजनाओं से खुश हैं।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली है। कांग्रेस ने बार-बार ये सिद्ध किया है कि वो एक गैर-जिम्मेदार दल है। वो अभी भी देश को बांटने के लिए नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है। कांग्रेस समाज को बांटने का फार्मूला लाती रहती है। कांग्रेस का फार्मूला साफ है कि मुसलमानों को डराते रहो, उनको भय दिखाओ, उनको वोटबैंक में कन्वर्ट करो और वोटबैंक को मजबूत करो।'
पीएम ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे। भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फॉर्मूला लागू करती है।'
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी हरियाणा के नतीजे आने के बाद देर शाम को प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का 'जश्न' मनाने जुटे और कांग्रेस पर जमकर बरसे थे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देश के ख़िलाफ़ साज़िश करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी पर लोगों के बीच फूट डालने और जातियों के बीच लड़वाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस, भारत के समाज को कमजोर करके, भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है।'
मोदी ने कहा था, 'इसलिए वो अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं, लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने का प्रयास हुआ, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वो देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं।' पीएम ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है। जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं। हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है। ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा।'