+
शिवराज सिंह की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर गई, बुदनी से मिला टिकट

शिवराज सिंह की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर गई, बुदनी से मिला टिकट

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर गई। बीजेपी की अब से थोड़ी देर पहले जारी हुई सूची में बुदनी से उन्हें पार्टी ने फिर से टिकट दे दिया।

बीजेपी की इस चौथी सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने 24 मौजूदा मंत्रियों को भी दोबारा टिकट दे दिया है। जिन्हें टिकट दिया गया है, उनमें कई मंत्रियों की हालत ख़स्ता है। सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अनेक मंत्रियों के टिकट भी क्लीयर हो गए हैं।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। गोपाल भार्गव ने भी स्वयं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है। 

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी को खत्म होगा।

मध्य प्रदेश का चुनावी कार्यक्रम

  • मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।
  • मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
  • चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी।
  • नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।
  • नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी।
  • नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।
  • विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी को खत्म होगा।

कांग्रेस की सूची पर नज़र

बीजेपी ने कुल 230 सीटों में से आज की सूची मिलाकर अब तक 136 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बीजेपी को 96 उम्मीदवार और घोषित करना है।

उधर कांग्रेस की अभी एक भी लिस्ट नहीं आयी है। प्रेक्षकों की निगाह उसकी सूची पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सूची चार-पांच दिनों में घोषित करने की बात कही थी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनज़र कांग्रेस की पहली बड़ी लिस्ट आजकल में घोषित हो जाने की संभावना है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें