+
पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम नहीं रहे, 74 की उम्र में निधन

पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम नहीं रहे, 74 की उम्र में निधन

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में अंतिम साँस ली।

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में अंतिम साँस ली। बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक होने के कारण गुरुवार को उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इसकी जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट के ज़रिये दी थी। पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद बालासुब्रमण्यम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनको हल्के लक्षण ही हैं।

एसपी बालासुब्रमण्यम का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम था और उन्होंने 16 भारतीय भाषाओं में क़रीब 40 हज़ार से ज़्यादा गाने रिकॉर्ड किये थे और इसी वजह से सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है। उन्हें साल 2001 में पद्मश्री अवॉर्ड और साल 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 4 भाषाओं, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

निधन की ख़बर सुनकर सलमान ख़ान ने 'एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया... आप हमेशा के लिए संगीत की अपनी निर्विवाद विरासत में रहेंगे! परिवार के प्रति संवेदना। भगवान आत्मा को शांति दें।'

इससे पहले जब उनकी हालत नाजुक होने की ख़बर मिली थी तब भी सलमान ख़ान ने लिखा था, “बालासुब्रमण्यम सर, आप जल्द ठीक हों इसके लिए दिल की गहराइयों से पूरी ताक़त और दुआएँ देता हूँ। आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद, 'साथिया तू ने ये क्या किया', आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर।" 

पार्श्व गायक बालासुब्रमण्यम ने सलमान ख़ान की फ़िल्मों के लिए इतने ज़्यादा गाने गाए कि बालासुब्रमण्यम की आवाज़ को लोग सलमान की आवाज़ मानने लगे थे। उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाये हैं। इसके साथ ही अभिनेता कमल हासन, रजनीकांत से लेकर सलमान और शाहरुख़ तक पूरे भारत के सुपरस्टार्स के लिए एसपी बालासुब्रामण्यम ने गाना गाया है।

 - Satya Hindi

एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘प्रसिद्ध संगीतकार और प्लेबैक सिंगर पद्म भूषण एसपी बालासुब्रह्मण्यम जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। वह हमेशा अपनी मधुर आवाज़ और अद्वितीय संगीत रचनाओं के माध्यम से हमारी यादों में बने रहेंगे। मेरी संवेदना उनके परिवार और अनुयायियों के साथ है। ओम शांति।'

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, ‘बालासुब्रमण्यम जी के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुखी हूँ। लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कॉन्सर्ट में उनसे बात हुई थी। उस वक़्त वो पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे। जीवन वाकई अनप्रेडिक्टेबल है। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएँ।’

एसपी बालासुब्रमण्यम हमेशा ही अपनी मधुर आवाज़ के ज़रिये सभी के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। फ़िल्मी हस्तियाँ और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। 

इन हिट गानों से थी अलग पहचान

यूँ तो एसपी बालासुब्रमण्यम ने हज़ारों गानों में अपनी आवाज़ दी थी लेकिन उनके कुछ गाने ऐसे भी थे जिनसे उनकी एक अलग पहचान बनी हुई थी। ये गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं। इनमें, 'आजा शाम होने आई', 'हम बने तुम बने एक दूजे के लिए', 'तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना', 'पहला पहला प्यार है', 'सच मेरे यार है', 'बस यही प्यार है' और 'हम तुम दोनों जब मिल जाएँगे' जैसे हिट गाने शामिल हैं।

एसपी बालासुब्रमण्यम का आख़िरी हिंदी गाना सुपरस्टार शाहरुख ख़ान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का टाइटल सॉन्ग था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें