+
<u></u>चीन: 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

चीन: 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वुज़ोऊ शहर के पास क्रैश हुआ और इस वजह से नजदीक के पहाड़ में आग लग गई। 

133 यात्रियों को ले जा रहा चीन का एक विमान सोमवार को क्रैश हो गया है। यह विमान दक्षिण-पश्चिम चीन में क्रैश हुआ है। इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, उसका सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है। चीन की स्थानीय खबरों में कहा गया है कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वुज़ोऊ शहर के पास क्रैश हुआ और इस वजह से नजदीक के पहाड़ में आग लग गई। 

हादसे का पता चलने पर राहत व बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। 

यह विमान कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए दोपहर 1:11 बजे रवाना हुआ और इसे दोपहर 3:05 बजे उतरना था। 

विमान सुरक्षा के मामले में चीन का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। चीन में पिछला हादसा 2010 में हुआ था और तब दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 96 लोगों में से 44 लोगों की जान चली गई थी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें