+
चुनाव की घोषणा से पहले 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल 

चुनाव की घोषणा से पहले 2 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल 

देश भर में महीनों बाद आख़िर अब पेट्रोल-डीजल सस्ता क्यों हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में काफी पहले से ही कच्चे तेल के दाम कम हो गए थे? जानिए वजह।

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। ये ताज़ा क़ीमतें 15 मार्च 2024 से सुबह छह बजे से लागू होंगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी मालवाहक वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत भी कम हो जाएगी।

इस कटौती के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही, मुंबई में दरें 106.31 रुपये से घटकर 104.21, कोलकाता में कीमत 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये और चेन्नई में 102.63 रुपये से घटकर 100.75 रुपये हो जाएगी।

दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये से घटकर 87.62 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही मुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये से घटकर 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये से घटकर 90.76 रुपये और चेन्नई में 94.24 रुपये से घटकर 92.34 रुपये हो जाएगी।

हाल ही में एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में कटौती के साथ अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है।

एक्स पर एक पोस्ट में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का कल्याण और सुविधा हमेशा उनका लक्ष्य है।' उन्होंने कहा कि सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद 'भारत में पेट्रोल की कीमतें पिछले ढाई साल में 4.65 फीसदी कम हो गईं।'

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। कीमत में कटौती से लगभग 33 करोड़ परिवारों को लाभ होगा जो खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी का उपयोग करते हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें