+
पेट्रोल लगातार चौथे दिन महंगा, दिल्ली में रिकॉर्ड 103.54 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल लगातार चौथे दिन महंगा, दिल्ली में रिकॉर्ड 103.54 रुपये प्रति लीटर

ईंधन की क़ीमतों में शुक्रवार को फिर से बढ़ोतरी की गई है। जानिए, दिल्ली सहित चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हैं। 

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई। इससे ईंधन की क़ीमतें नई ऊंचाई पर पहुँच गईं। दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही इसके दाम 103.54 रुपये हो गए हैं। इससे एक दिन पहले इसके दाम 103.24 रुपये प्रति लीटर थे। 

दिल्ली में डीजल के दाम में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही इसकी क़ीमत 92.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले यह 91.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

ये क़ीमतें देश भर में बढ़ी हैं। महानगरों में सबसे महंगा ईंधन मुंबई में है। अब मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 104.23 और डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 96 रुपये प्रति लीटर है। 

आने वाले दिनों में भी इसके बढ़ने की संभावना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में वृद्धि जारी है।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी तेल कंपनियाँ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की क़ीमतों व रुपये-डॉलर विनिमय दरों के आधार पर रोज़ दाम बढ़ाते-घटाते रहती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम ज़्यादा होने की बड़ी वजह केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए गए कर भी हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें