+
सोशल मीडिया : 5 लाख वाला अमीर, 8 लाख वाला ग़रीब क्यों?<b></b>

सोशल मीडिया : 5 लाख वाला अमीर, 8 लाख वाला ग़रीब क्यों?

मोदी सरकार के फ़ैसले में दिए आरक्षण का लाभ केवल वे लोग ही उठा सकेंगे, जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।

8 लाख रुपये से कम की आमदनी वाले लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के सरकार के फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर यह बात जोरदार ढंग से कही जा रही है कि इन लोगों को इनकम टैक्स के दायरे से भी बाहर रखा जाना चाहिए। ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई लोगों ने लिखा कि अगर सरकार 8 लाख रुपये से कम की आमदनी वाले लोगों को ग़रीब मानती है तो उनसे इनकम टैक्स कैसे ले सकती है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में अच्छा-खासा युद्ध भी छिड़ा है।सोशल मीडिया पर आए ऐसे ही कुछ सवालों को हम नीचे दे रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर नरेंद्र नाथ मिश्रा का कहना है कि यह बिल्कुल अजीब बात है कि सालाना 5 लाख रुपये कमाने वाला आदमी संपन्न है, उसे इनकम टैक्स देना होता है। लेकिन 8 लाख रुपये कमाने वाला ग़रीब हो गया है। इसलिए अगर वह ग़रीब है तो उसे सभी टैक्स से छूट मिलनी चाहिए। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

सरकारी फ़ैसले के समर्थन में बहुत से लोग ये तर्क दे रहे हैं कि 8 लाख सालाना आय की सीमा एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे परिवार की कुल सालाना आय की है। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

लेकिन सवाल यह है कि देश में कितने ऐसे परिवार हैं जहाँ एक से ज़्यादा कमाने वाले लोग हैं। ज़्यादातर परिवार 1 व्यक्ति की कमाई पर ही निर्भर हैं। 

अभी ढाई लाख रुपये सालाना तक की आमदनी टैक्स से मुक्त है। ढाई लाख से ऊपर 5 लाख रुपये सालाना तक की आमदनी पर 5 प्रतिशत की दर से सरकार इनकम टैक्स लेती है। यानी इसका अर्थ यही माना जाना चाहिए कि सरकार की अब तक की परिभाषा के अनुसार जो भी व्यक्ति एक साल में ढाई लाख रुपये से कम कमाता है वह 'ग़रीब' है और टैक्स दे पाने की स्थिति में नहीं है, इसीलिए उस पर इनकम टैक्स लागू नहीं होता। 

इसीलिए सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आर्थिक पिछड़ेपन के दो पैमाने क्यों अगर 8 लाख रुपये सालाना से कम कमाने वाला व्यक्ति या परिवार आर्थिक आधार पर आरक्षण पाने का पात्र है तो टैक्स मुक्त आय की सीमा भी ढाई लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 8 लाख की जानी चाहिए। 

ट्विटर पर एक यूजर ब्रजेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि 8 लाख तक कमाने वाले को अगर ग़रीब माना जाएगा तो ऐसा आरक्षण देने से तो बढ़िया होता कि उसकी कमाई को टैक्स फ़्री कर दिया जाता। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

एक यूजर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी सरकार के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 8 लाख रुपये कमाने वाला ग़रीब है तो इसका मतलब यह हुआ कि वह महीने में 66666 रुपये कमाता है, ऐसे में वह ग़रीब कैसे हुआ। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

फ़ेसबुक पर एक यूजर रमन कथूरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि साहब ने पूरी गिनती का ही विकास कर दिया है। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

दीपांशु वैष्णव नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि अगर कोई दलित चिंतक आपसे पूछे कि 8 लाख सालाना कमाने वाला सवर्ण ग़रीब कैसे है तो उसे यह जवाब दे दें। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

शिवरमन नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि इससे पता चलता है कि मंदी के इस दौर में 8 लाख रुपये सालाना कमाने वाला व्यक्ति भी महंगी एजुकेशन के खर्चे नहीं उठा सकता और उसे सरकारी कोटे की ज़रूरत है। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

रोशन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बीजेपी को कोई बताए कि 7 लाख रुपये महीने कमाने वाला आदमी ग़रीब नहीं होता। नीचे देखें - 

 - Satya Hindi

इसके अलावा भी फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर ने इसे लेकर टिप्पणी की और सरकार के फ़ैसले के समर्थन और विरोध में तर्क दिए। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें