+
डिस्लेक्सिया पर मोदी के बयान का सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध

डिस्लेक्सिया पर मोदी के बयान का सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध

डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक योजना का जिक़्र आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक योजना का जिक़्र आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। लोगों ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर ख़ासी नाराज़गी जताई है।

अविनाश वीरप्पा ने ट्वीट किया, ‘वह इस बात की शर्त लगाते हैं कि प्रधानमंत्री को डिस्लेक्सिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आख़िर हमने ऐसे व्यक्ति को कैसे अपना प्रधानमंत्री चुन लिया। इस पर मुझे हंसी आती है।’

 - Satya Hindi

तेजी सिंह ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री के बयान पर ताली बजाने वाले भी मुझे रोगी रोगी लग रहे हैं। 

 - Satya Hindi

रचना अग्रवाल ने ट्वीट किया कि प्रधान सेवक जी डिस्लेक्सिया का मज़ाक बनाना बिल्कुल शोभा नहीं देता।

 - Satya Hindi

पेशे से न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. सुमाया शेख़ ने ट्वीट किया कि डिस्लेक्सिया पढ़ने, लिखने और सीखने से संबंधित बीमारी है और यह 3-7 फ़ीसदी लोगों को प्रभावित करती है। प्रधानमंत्री का ऐसा बयान किसी की मानसिक स्थिति का मज़ाक उड़ाने जैसा है। 

 - Satya Hindi

मिर्जा शब्बीर नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा कि प्रधानमंत्री होकर सड़क छाप जोक्स करेंगे और फिर कुछ बोल दो तो बोलेंगे कि प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते।

 - Satya Hindi

गीता चौहान नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा कि कभी-कभी मोदी जी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख पाते हैं, उन्हें अपनी ग़लती स्वीकार करनी चाहिए। 

 - Satya Hindi

तेज बहादुर यादव ने ट्वीट किया कि ऐसा जवाब कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त ही दे सकता है। 

 - Satya Hindi

सचिन कुमार जैन ने ट्वीट किया कि अफ़सोस है कि भारत के प्रधानमंत्री ने डिस्लेक्सिया से प्रभावित बच्चों का मज़ाक उड़ाया है। 

 - Satya Hindi

बता दें कि बीते शनिवार को 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019' कार्यक्रम के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में देहरादून की एक छात्रा प्रधानमंत्री को डिस्लेक्सिया की बीमारी से पीड़ितों बच्चों के लिए एक योजना के बारे में बता रही थी। 

छात्रा बता रही थी कि उनकी योजना ऐसे बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री ने छात्रा को बीच में ही रोकते हुए पूछा, 'क्या किसी 40-50 साल के बच्चे के लिए भी यह योजना काम आएगी।’ मोदी के इतना कहते ही वहाँ मौजूद सभी छात्र-छात्राएँ जोर से हंसने लगते हैं। जवाब में छात्रा कहती है कि हाँ, काम आएगी। लेकिन मोदी यही नहीं रुकते, वह आगे कहते हैं, 'इससे तो ऐसे बच्चों की माँ बहुत खुश हो जाएगी।' जिसके बाद छात्र-छात्राएँ फिर से हंसने लगते हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें