पहलू ख़ान मामले की फिर होगी जाँच, बनेगी विशेष टीम
राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह पहलू ख़ान मामले की फिर जाँच कराएगी और इसके लिए एक विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। अलवर ज़िले में गाय ख़रीद कर घर ले जा रहे 55 वर्षीय किसान पहलू ख़ान को कुछ गोरक्षकों ने बुरी तरह पीटा, बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। लेकिन ज़िला अदालत ने इस मामले में सभी 6 अभियुक्तों को बरी कर दिया। इस मामले पर कई तरह के सवाल उठे तो राज्य सरकार मामले की जाँच फिर कराने को राजी हो गई।
मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार ने मॉब लिन्चिंग रोकने के लिए क़ानून इसी महीने बनाया है और वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगी।
Our State Government has enacted law against mob lynching in first week of August 2019.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2019
We are committed to ensuring justice for family of late Sh Pehlu Khan.
State Government will file appeal against order of ADJ.
राजस्थान के इस नए क़ानून के मुताबिक़, मॉब लिन्चिग में दोषी पाए गए लोगों को उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है और उन पर 5 लाख रुपये तक का ज़ुर्माना भी लगाया जा सकता है।