संसद का मॉनसून सत्र कल से, सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
सरकार ने कल 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या पर एक पारंपरिक मिलन समारोह है, जिसमें विभिन्न दल अपने विचार रखते हैं। बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी भाग लेंगे। ऐसी कई बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले चुके हैं।
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कल मंगलवार को ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी। लेकिन कई दलों के नेताओं की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई। क्योंकि विपक्षी दलों ने कल बेंगलुरु में तो एनडीए ने दिल्ली में बैठक की थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉनसून सत्र को लेकर प्रल्हाद जोशी और पीयूष गोयल समेत अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की। गोयल जहां राज्यसभा में सदन के नेता हैं, वहीं जोशी संसदीय कार्य मंत्री हैं।
सूत्रों ने कहा कि राजनाथ ने जो बैठक की वो सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के संबंध में था क्योंकि उन्होंने सरकार के नजरिए को अंतिम रूप दिया। भाजपा नेताओं की अलग-अलग बैठकें और उसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं की अलग-अलग बैठकें भी बुधवार को होंगी क्योंकि सत्तारूढ़ गुट सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगा।
इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा और विपक्षी पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं, ऐसे में संसद सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दों के अलावा मणिपुर संकट पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पिछला सत्र भी विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन की भेंट लगातार चढ़ा था।