+
संसद आज सेः 18वीं लोकसभा की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर विवाद से

संसद आज सेः 18वीं लोकसभा की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर विवाद से

संसद का सत्र सोमवार 24 जून से शुरू हो रहा है। 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए सभी सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला दो दिन चलने वाला है। लेकिन उससे पहले प्रोटेम स्पीकर को लेकर विवाद हो गया है। भाजपा ने सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। स्पीकर चुने जाने तक वही लोकसभा की कार्रवाई चलाएंगे। 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हो रहा है। एक मजबूत विपक्ष ने कई मोर्चों पर एनडीए सरकार को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर विवाद पहले से ही जारी है।राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और संयुक्त सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा। 

आज क्या होगाः सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा भाजपा के भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाने के साथ होगी। इसके बाद महताब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाएंगे, इसके बाद अन्य नवनिर्वाचित सांसदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा।

प्रोटेम स्पीकर पर विवादः विपक्ष ने महताब की नियुक्ति की आलोचना करते हुए दावा किया है कि आठ बार के लोकसभा सांसद कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश को सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर परंपराओं का उल्लंघन करने और सुरेश की वरिष्ठता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की। हर कोई इस बात से सहमत है कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी भी कोई मुद्दा नहीं रहा है और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करना है।"

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास जमा होकर एक सांकेतिक विरोध की योजना बनाई है, जहां कभी महात्मा गांधी की प्रतिमा हुआ करती थी। इस प्रतिमा को, अन्य प्रतिमाओं के साथ, प्रेरणा स्थल नामक एक नए क्षेत्र में भेज दिया गया। एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने बताया कि कुछ सांसद भारत के संविधान की प्रतियां लेकर संसद भवन की ओर चलेंगे।

मजबूत विपक्ष की वजह से संसद का पहला सत्र ही हंगामेदार होना तय है। लेकिन इसकी शुरुआत 26 जून से होगी।विपक्ष कई विवादास्पद मुद्दों, विशेष रूप से नीट-यूजी और नेट परीक्षाओं में पेपर लीक, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों पर बहस करने के लिए तैयार है। कांग्रेस पहले से ही हमलावर है, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भाजपा और आरएसएस के "कुटिल हितों" की सेवा कर रही है। विवाद के जवाब में, सरकार ने एनटीए के डीजी को हटा दिया है और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें