+
पाकिस्तान: शहबाज़ शरीफ होंगे अगले वज़ीर-ए-आज़म

पाकिस्तान: शहबाज़ शरीफ होंगे अगले वज़ीर-ए-आज़म

शहबाज़ शरीफ को वज़ीर-ए-आज़म पद के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम की ओर से उम्मीदवार भी बनाया गया है। 

पाकिस्तान में अगला वज़ीर-ए-आज़म कौन होगा, इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। इसमें पहला और आखिरी नाम पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज़) यानी पीएमएल (एन) के नेता शहबाज़ शरीफ का है।

उन्हें वज़ीर-ए-आज़म पद के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम की ओर से उम्मीदवार भी बनाया गया है। इस बीच पूर्व वज़ीर-ए-आज़म नवाज़ शरीफ के अप्रैल में मुल्क़ में वापस आने की चर्चा शुरू हो गई है। 

आइए, जानते हैं कि शहबाज़ शरीफ कौन हैं। 

कौन हैं शहबाज़ शरीफ?

शहबाज़ शरीफ नवाज़ शरीफ के छोटे भाई हैं। वर्तमान में वह पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता हैं और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। शहबाज़ शरीफ पीएमएल (एन) के अध्यक्ष हैं और चार दशक से पाकिस्तान की सियासत के बड़े चेहरे हैं।

पाकिस्तान लौटेंगे नवाज़ शरीफ?

पाकिस्तान में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि पूर्व वज़ीर-ए-आज़म नवाज़ शरीफ जल्द अपने वतन लौट सकते हैं। नवाज़ शरीफ पाकिस्तान की सियासत के कद्दावर नेता हैं और इलाज के चलते बीते कुछ सालों से मुल्क़ से बाहर हैं। लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह पीडीएम की रैलियों को खिताब करते रहे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें