हमारे रहते हाफ़िज़ सईद को कोई हाथ नहीं लगा सकता - पाक मंत्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के अातंकवाद से लड़ने के दावों की हवा उनकी ही सरकार के एक मंत्री निकाल रहे हैं। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शहरयार आफ़रीदी का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड हाफ़िज सईद का पूरी तरह बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।
विडियो में शहरयार आफ़रीदी कुछ लोगों के साथ बैठे हैं। बातचीत के दौरान एक व्यक्ति आफ़रीदी को बताता है कि हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को हाफ़िज सईद की पार्टी मिल्ली मुसलिम लीग (एमएमएल) को राजनीतिक दल के रूप में रजिस्टर करने का निर्देश दिया है लेकिन चुनाव आयोग ने कहा है कि अमरीका ने एमएमएल को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है।
उसकी बात का जवाब देते हुए इमरान ख़ान की सरकार के मंत्री आफ़रीदी कहते हैं, 'इंशा अल्लाह, कोई माई का लाल, जब तक हम असेंबली में हैं और तहरीके इंसाफ़ है, हाफ़िज सईद को तो छोड़ें जो पाकिस्तान का साथ देगा, हम उसका साथ देंगे।' यह विडियो पाक के वरिष्ठ पत्रकार बिलाल फ़ारूखी ने ट्वीट किया है। आफ़रीदी आगे कहते हैं, 'मेरी आपसे इल्तिज़ा है कि आप ख़ुद असेंबली में आकर देखें कि हम हक़ का साथ दे रहे हैं या नहीं।'
Pakistan's State Minister for Interior Shehryar Afridi says as long as PTI is in power, it'll back globally-designated terrorist Hafiz Saeed and his organisation Lashkar-e-Taiba/Jamaat-ud-Dawa/MML... We're so determined to be on the FATF blacklist pic.twitter.com/Bo90NPnBQy
— Bilal Farooqi (@bilalfqi) December 16, 2018
हाफ़िज सईद को अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने मुंबई धमाकों के बाद अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। सईद के ऊपर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित है। सईद ने अगस्त 2017 में राजनीतिक दल एमएमएल बनाया था।