+
विपक्षी एकता बैठक से परेशान भाजपा ने खूब किया पोस्टरों से हमला 

विपक्षी एकता बैठक से परेशान भाजपा ने खूब किया पोस्टरों से हमला 

पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की एकता बैठक पर भाजपा ने पोस्टरों से जमकर निशाना साधा है। 

पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की एकता बैठक पर भाजपा ने पोस्टरों से जमकर निशाना साधा है। भाजपा बिहार में हुई इस बैठक से कितनी परेशान हैं इसे इस बात से समझा जा सकता कि विपक्षी दलों पर हमला करने के लिए जहां एक ओर उसके विभिन्न वरिष्ठ नेताओं ने बयान दिए हैं वहीं पटना में जगह -जगह विपक्षी एकता को निशाना बनाते पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भी भाजपा ने खूब क्रिएटिविटी दिखाई है। पोस्टरों पर कार्टून के जरिए विपक्षी एकता और उसके नेताओं को निशाना बनाया गया है। 

भाजपा ने पटना में पोस्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी समेत और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं पर तंज कसा है। इन पोस्टरों के जरिए विपक्षी नेताओं को लोकतंत्र के हत्यारे और ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बताया गया है। बैठक को 'परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन' बताया है।

पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन पुराने बयानों को भी लिखा गया है जिसमें नीतीश कुमार ने राजद की कभी आलोचना की थी। 

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बताया

ऐसे ही एक पोस्टर में कार्टून के जरिए लालू यादव के ऊपर उंगली दिखाते हुए सीएम नीतीश कुमार कहते दिखते हैं । वह यह कहते हुए दिख  रहे हैं कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन साथ नहीं जाएंगे।” तब और अब लिखे पोस्टर के दूसरे हिस्से में लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहते हैं कि “आजा मेरी गोदी में बैठ जा।”

एक दूसरे पोस्टर में दिखाया गया है कि एक घोड़े पर कुर्सी रखी हुई है। उस कुर्सी पर पीएम 2024 लिखा हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि घोड़े को लेकर नीतीश और लालू जा रहे हैं। उसके पीछे पीछे विपक्षी दलों के अन्य नेता हैं। इसमें इन नेताओं को बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना , के रूप में दिखाया गया है। इसमें घोड़ा कहता है कि दुल्हन का पते नहीं और दुल्हा दर्जन भर तैयार। 

पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ देवदास के रूप में भी दिखाया गया है।एक पोस्टर में लिखा है कि, ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो। केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो। लालू नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो। अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो।  स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो। जब सब मिल कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो। 

क्यों शुरू हुआ यह पोस्टर वार 

बिहार की राजनीति के जानकर बताते हैं कि लंबे अरसे के बाद पटना की सड़कों पर कांग्रेस के इतने ज्यादा पोस्टर देखने को मिले हैं। राहुल गांधी का स्वागत करते पोस्टरों से पटना की कई सड़कें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। साथ ही राजद, जदयू, एनसीपी आदि ने भी खूब पोस्टर लगाए हैं। अन्य विपक्षी नेताओं के स्वागत में भी खूब पोस्टर लगे दिख रहे हैं। 

ऐसे में हमेशा प्रचार में आगे रहने वाली भाजपा इन पोस्टरों के महत्व को समझती है। भाजपा विपक्षी दलों के पोस्टरों से आम लोगों का ध्यान हटाने के लिए और चर्चा में बने रहने के लिए ही पोस्टर वार में कूदी है। जानकर बताते हैं कि भाजपा के लगाए गए पोस्टर बताते हैं कि विपक्षी दलों की इस एकता बैठक से वह कितनी परेशान हुई है। बहरहाल भाजपा के ये पोस्टर इन दिनों पटना में खूब चर्चा बटोर रहे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें