विपक्ष ने रफ़ाल पर सीएजी रिपोर्ट को खारिज किया, कहा अधूरी, बेमानी
पूरे विपक्ष ने रफ़ाल पर तैयार सीएजी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। तमाम विपक्षी दलों का मानना है कि यह रिपोर्ट आधी-अधूरी, बेमानी और ग़लत है और जनता इसे किसी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी।
राज्यसभा में सीएजी रिपोर्ट: सीएजी ने बताया रफ़ाल सौदे को सस्ता, रिपोर्ट पर उठे ढेरों सवाल
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने ट्वीट कर रिपोर्ट को आधी-अधूरी क़रार दिया। उन्होंने कहा कि यह जनता की नज़र में अधूरी है। यह न तो पूरी है न ही सही। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि बीजेपी सरकार में तमाम संवैधानिक संस्थाएं क्यों अपने काम ठीक से नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने इस पर चिंता भी जताई।
राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित सीएजी रिपोर्ट जनता की नज़र में आधी अधूरी। यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही। बीजेपी सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाये अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है।
— Mayawati (@Mayawati) February 13, 2019