+
टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्षी सांसदों ने निकाला पैदल मार्च 

टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्षी सांसदों ने निकाला पैदल मार्च 

लखीमपुरी खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। 

लखीमपुरी खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। 

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन और अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया और इस वजह से संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा। लेकिन सरकार दोनों ही मुद्दों पर दबाव में आती नहीं दिख रही है। 

मार्च में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी, शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत, टीएमसी, एनसीपी, सपा सहित कई दलों के सांसद शामिल हुए। मार्च में निलंबित सांसद भी शामिल हुए। 

कार्रवाई करें प्रधानमंत्री

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के मामले में एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मारा है, कुचला है, एसआईटी की रिपोर्ट आ गई है लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया और सरकार दोनों अपना काम नहीं कर रहे हैं। 

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कई बार कहा है कि कि सदन में जिन बातों को लेकर विपक्ष बहस करना चाहता है, सरकार उन पर बहस नहीं होने देती है। उन्होंने कहा था कि सांसदों को निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या है।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें