बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर विपक्षी नेताओं ने कसे तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं के अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने तंज कसे हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को फ़ेल करने में जुटी है और उसने जोरशोर से 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है। बीजेपी को उम्मीद है कि इस अभियान से उसे विपक्षी दलों को जवाब देने और चुनाव जीतने में मदद मिलेगी।
बीजेपी के अभियान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं भी चौकीदार’ की मार्केटिंग उन किसानों का भी अनादर है जो रात भर जाग कर अपने खेत बचाने को मजबूर हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मोदी के मुताबिक़ हर भारतीय कह रहा है कि वह भी चौकीदार है लेकिन रफ़ाल रक्षा सौदे में फंसे प्रधानमंत्री का यह चुनाव प्रचार साबित करता है कि बीजेपी कितनी ज़्यादा भयभीत है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि यह चौकीदार बड़ा हाई-फ़ाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू-बादाम खाता है और सिर्फ़ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है।
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा है - चोर, चोर, चोर...चौकीदार चोर…। सिद्धू ने लिखा कि चौकीदार की पोल खुल गई है और बीच बाजार शोर मच गया है।
समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'अंबानी का चौकीदार चोर है' लगा दिया।
आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के संयोजक नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के चौकीदार चालू, चालबाज़ और जुमलेबाज हैं।
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया था। वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर ख़ासा युद्ध छिड़ गया था। कांग्रेस की ओर से जहाँ हैशटैग #ChowkidarChorHai चलाया गया था तो बीजेपी की ओर से हैशटैग #MainBhiChowkidar चलाया गया था।
#MainBhiChowkidar पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने तंज कसा था कि प्रधानमंत्री जी आज आपने रक्षात्मक ट्वीट किया है, क्या आप आज थोड़ा अपराधबोध महसूस कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने ट्वीट के साथ एक फ़ोटो भी पोस्ट की थी। इस तसवीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विजय माल्या, बैंक घोटाला कर विदेश भागनेवाले नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की भी तसवीर है। साथ ही इसमें गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी दिख रहे हैं।
बता दें कि रफ़ाल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ख़ासे आक्रामक रहे हैं। राहुल पिछले एक साल से अपनी रैलियों में ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवाते रहे हैं। बीजेपी की कोशिश है कि ‘चौकीदार चोर है’ के नारे पर कांग्रेस को घेर लिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में ख़ुद को देश का चौकीदार बताते रहे हैं और 'मैं भी चौकीदार' वीडियो जारी करने और ट्विटर पर उनके, अमित शाह और बाक़ी पार्टी नेताओं के नाम के आगे चौकीदार लगाने से यह तय हो गया है कि पार्टी इस मुद्दे पर आक्रामक ढंग से चुनाव लड़ेगी।