+
'इंडिया' जाति जनगणना को मुद्दा बनाएगा, सीट-बंटवारा जल्द ही

'इंडिया' जाति जनगणना को मुद्दा बनाएगा, सीट-बंटवारा जल्द ही

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की समन्वय समिति की बैठक में बुधवार को कई अहम फ़ैसले लिये गए। जानिए, गठबंधन की जनसभा और सीट बंटवारे को लेकर क्या फ़ैसला लिया गया। 

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक में फ़ैसला लिया गया कि जाति जनगणना को मुद्दा बनाया जाएगा और बैठक में शामिल सभी दलों ने इस पर सहमति जताई है। गठबंधन अपनी पहली जनसभा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर में करेगा। ऐसी जनसभाएँ पूरे देश भर में होंगी। इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

विपक्षी गठबंधन द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि जनसभा भाजपा सरकार में बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर केंद्रित होगी। समन्वय समिति ने मीडिया को लेकर एक अहम फ़ैसला यह लिया है कि किस एंकर के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन पार्टियों के प्रतिनिधि नहीं जाएँगे, इसको लेकर समन्वय समिति द्वारा बनाया गया एक उप समूह फ़ैसला लेगा।। 

गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा गया कि यह बैठक शरद पवार के आवास पर हुई और इसमें 12 दलों के नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक में इसलिए शामिल नहीं हो पाए क्योंकि बीजेपी की बदले की राजनीति की वजह से उन्हें ईडी का समन दिया गया था।

बैठक में शरद पवार, केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू, तेजस्वी यादव, संजय राउत, संजय झा, हेमंत सोरेन, राघव चड्ढा, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और जावेद अली शामिल हुए। 

समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है और सदस्य दल जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए बातचीत करेंगे।

बैठक के बाद सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, 'यह समन्वय समिति की पहली बैठक थी और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की... सदस्य दल आगामी चुनावों के लिए राज्य स्तर पर सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।'

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'भोपाल में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जोर दिया जाएगा'।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने मुंबई में बैठक के बाद कहा था कि जहाँ तक संभव हो वे मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने के लिए इंडिया ने संकल्प में कहा है, "हम, 'इंडिया' के दल, विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अपनी संबंधित संचार एवं मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।"

प्रस्ताव में कहा गया, 'हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।' इसने यह भी कहा है, 'हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें