ओमिक्रॉनः एमपी में रात का कर्फ्यू, हरियाणा के दफ्तरों में सशर्त एंट्री
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के मद्देनजर मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो और भी सख्ती की जाएगी।
शिवराज ने अपने एक संदेश में यह घोषणा की।
हालांकि राज्य में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं आया है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की तादाद देश में बढ़ती ही जा रही है।
हरियाणा में सख्ती
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि राज्य में जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी।
विज ने कहा कि ऐसे लोग हरियाणा रोडवेज की बसों, बस अड्डों, सरकारी दफ्तरों, बाजारों, मैरिज हॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में एंट्री नहीं मिलेगी।
पंजाब पहले ही यह घोषणा कर चुका है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने दोनों टीके नहीं लगवाए हैं, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों को देखते हुए सख्त कदम उठाए जाएं।
सारी मुसीबत जनता पर
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मध्य प्रदेश ही नहीं हरियाणा, पंजाब, यूपी में तमाम राजनीतिक दलों के नेता रैलियां और विभिन्न कार्यक्रमों में धड़ल्ले से घूम रहे हैं। लेकिन सरकार सारा प्रतिबंध आम जनता पर लगा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आज वाराणसी में रैली को संबोधित किया।
यूपी के सीएम खुद आज कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसी तरह अलीगढ़ के इगलास में सपा और रालोद की बड़ी रैली हुई।