
अब 15 मार्च तक फाइल करें आयकर रिटर्न
अगर आपने अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो मौका है। 15 मार्च तक भर सकते हैं।
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। आयकर विभाग ने भी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के बारे में ट्वीट किया।
Advertisement
देश :
Advertisement
अधिसूचना में कहा गया है कि आयकर अधिनियम 1961 के तहत मौजूदा कोरोना वायरस स्थिति के कारण करदाताओं को हो रही कठिनाइयों के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है। इसके प्रावधानों के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्टों की ई-फाइलिंग के दौरान आने वाली समस्याओं के कारण समय सीमा भी बढ़ा दी गई है।