वित्त मंत्री के भाषण में ग़रीबों, प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं: चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में लाखों ग़रीबों, भूखे ही अपने घरों की ओर जा रहे हज़ारों प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ परिवारों, जिन्हें तंगहाली में धकेल दिया गया है, उनके खातों में कोई कैश ट्रांसफ़र नहीं हुआ है। निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज देश का प्रवासी मजदूर, किसान खुद को ठगा हुआ पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान के लिए राहत पैकेज में फूटी कौड़ी भी नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि लोगों को तुरंत सहायता देने की ज़रूरत है न कि कर्ज देने की। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मांग को बढ़ाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में ग़रीबों, मजदूरों की कोई बात नहीं की।