+
वित्त मंत्री : मध्यवर्ग को घर खरीदने में मिलेगी सब्सिडी, 70 हज़ार करोड़ का एलान

वित्त मंत्री : मध्यवर्ग को घर खरीदने में मिलेगी सब्सिडी, 70 हज़ार करोड़ का एलान

वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग के लोगों को घर खरीदने में मदद करने का फ़ैसला किया है। यह प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का हिस्सा होगा। 

वित्त मंत्री ने मध्यवर्ग के लोगों को घर खरीदने में मदद करने का फ़ैसला किया है। यह प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का हिस्सा होगा। 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम फॉर मिडिल क्लास को मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। यह योजना पहले से ही है और इसे मार्च 2020 तक रखा गया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। 

इस स्कीम के तहत 6 लाख से 18 लाख तक की सालाना आय वालों को घर या फ़्लैट खरीदने या बनाने के लिए सरकार से सब्सिडी दी जाएगी। 

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए 70 हज़ार करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। इससे लगभग 2.50 लाख लोगों को फ़ायदा होगा। अब तक 3.30 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें